Republic Day Outfit Ideas: रिपब्लिक डे पर अगर आप सिंपल रहते हुए भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो सफेद कुर्ती को तिरंगे के रंगों के साथ स्टाइल करना सबसे बेहतरीन है. ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी साधारण सफेद कुर्ती को ट्राईकलर थीम में अलग-अलग तरीकों से पहन सकती हैं. ये स्टाइलिंग आइडियाज आसान हैं और घर पर मौजूद चीजों से ही तैयार किए जा सकते हैं. इन यूनिक लुक्स के साथ आप अपनी देशभक्ति भी दिखा सकती हैं और फैशन में भी आगे रह सकती हैं.
तिरंगा दुपट्टा, एवरग्रीन क्लासिक लुक | Tricolour Dupatta Style
अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किए एलिगेंट दिखना चाहती हैं, तो अपनी प्लेन सफेद कुर्ती के साथ एक तिरंगा दुपट्टा कैरी करें. इसके लिए शिफॉन या ऑर्गेन्जा फैब्रिक का दुपट्टा चुनें. इसे एक कंधे पर पिन करें या गले में स्कार्फ की तरह लपेटें. यह लुक ऑफिस या कॉलेज फंक्शन के लिए सबसे बेस्ट है.
ट्राइकलर एक्सेसरीज के साथ एक्सपेरिमेंट | Statement Accessories
अगर आपके पास तिरंगा दुपट्टा नहीं है, तो एक्सेसरीज से कमाल दिखाएं. सफेद कुर्ती के साथ केसरिया झुमके, हरे रंग की चूड़ियां और सफेद मोजरी पहनें. आप तिरंगे के रंगों वाली बिंदी और मल्टी कलर पोटली बैग का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. यह छोटा सा चेंज आपके लुक को पूरी तरह बदल देगा.
एथनिक जैकेट | Layering with Ethnic Jacket
ठंड के मौसम को देखते हुए, सफेद कुर्ती के ऊपर केसरिया या हरे रंग की जैकेट पहनना एक स्मार्ट चॉइस है. अगर जैकेट पर मिरर वर्क या फुलकारी एम्ब्रॉयडरी है, तो यह आपके रिपब्लिक डे लुक को और भी रिच और फेस्टिव बना देगा.
बॉटम वियर | Bottom Wear
सफेद कुर्ती के साथ हमेशा सफेद लेगिंग्स ही क्यों? इस बार कुछ अलग ट्राई करें. अपनी कुर्ती को केसरिया शरारा या हरे रंग के पटियाला सलवार के साथ मैच करें. यह कॉन्ट्रास्ट कॉम्बिनेशन फोटो में बहुत उभर कर आता है और आपको भीड़ से अलग दिखाता है.
तिरंगा स्कार्फ और फ्यूजन लुक | Tricolor Scarf & Fusion Style
अगर आप कुर्ती को थोड़ा मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो इसे डेनिम जींस के साथ पेयर करें और गले में एक ट्राईकलर रेशमी स्कार्फ बांधें. यह लुक यंगस्टर्स के लिए बहुत ट्रेंडी है. इसके साथ हाई पोनी और तिरंगे वाले छोटे स्टड्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.
ये भी पढ़ें: Republic Day Dress Ideas: तिरंगे के रंगों में पहनें स्टाइलिश और ट्रेडिशनल आउटफिट्स, हर नजरें आप पर टिक जाएंगी
