LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

Happy Raksha Bandhan 2020 Wishes, Images : आज है रक्षा बंधन, आप भी इन राखी के सुंदर कार्ड्स के माध्यम से भाई या बहन को कर सकते है राखी विश…

Happy Raksha Bandhan (Rakhi) 2020 Wishes, Images, Quotes, Messages, sms in hindi : आज सावन की पूर्णिमा है. आज देशभर में रक्षा बंधन 2020 का पर्व राखी मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन का पर्व भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन बहन की हाथ से राखी बंधवाने से भाई पर कोई बाधा नहीं आती, इस पावन पर्व के दिन बहनें भाईयों को राखी बांधने से पहले भोजन ग्रहण नहीं करती और राखी बांधने के साथ भाई के खुशहाल जीवन की मंगलकामना करती हैं. आपको बता दें कि कोरोना संकट के काल में ज्यादातर बहनें इस बार भाइयों से दूर ही रहेंगी. लॉकडाउन और संक्रमण के खतरे को देखते हुए बहन इस बार अपने भाई के पास नहीं पहुंच पाएंगी. आज इन राखी के सुंदर कार्ड्स के माध्यम से अपने प्यारे भाई या बहन को राखी विश कर सकते हैं...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2020 7:04 AM

मुख्य बातें

Happy Raksha Bandhan (Rakhi) 2020 Wishes, Images, Quotes, Messages, sms in hindi : आज सावन की पूर्णिमा है. आज देशभर में रक्षा बंधन 2020 का पर्व राखी मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन का पर्व भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन बहन की हाथ से राखी बंधवाने से भाई पर कोई बाधा नहीं आती, इस पावन पर्व के दिन बहनें भाईयों को राखी बांधने से पहले भोजन ग्रहण नहीं करती और राखी बांधने के साथ भाई के खुशहाल जीवन की मंगलकामना करती हैं. आपको बता दें कि कोरोना संकट के काल में ज्यादातर बहनें इस बार भाइयों से दूर ही रहेंगी. लॉकडाउन और संक्रमण के खतरे को देखते हुए बहन इस बार अपने भाई के पास नहीं पहुंच पाएंगी. आज इन राखी के सुंदर कार्ड्स के माध्यम से अपने प्यारे भाई या बहन को राखी विश कर सकते हैं…

लाइव अपडेट

दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा...

दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा

याद ना करूं आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा

ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा

हाथ सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा

हैप्पी रक्षा-बंधन दीदी

वो बचपन की शरारते...

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना

वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार

पर एक चीज और जो इन सब में खास है

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

Happy Raksha Bandhan 2020

Happy Raksha Bandhan 2020

चंदन का टीका रेशम का धागा

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद बहना का प्यार

मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार।

रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं...

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं

पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं।

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं।।

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं।

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना।

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

Happy Rakhi

Next Article

Exit mobile version