Rajma Kebab Recipe: राजमा से बनाएं क्रिस्पी कबाब – प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर से भरपूर हेल्दी नाश्ता

राजमा से बने ये क्रिस्पी और सॉफ्ट कबाब प्रोटीन, फाइबर और एनर्जी से भरपूर हेल्दी नाश्ता हैं. इन्हें घर पर आसानी से कुछ बेसिक सामग्री से बनाया जा सकता है.

By Pratishtha Pawar | November 26, 2025 9:10 AM

Rajma Kebab Recipe: अगर आप रोज-रोज एक जैसे नाश्ते से बोर हो चुके हैं और कुछ हेल्दी, टेस्टी और प्रोटीन से भरपूर खाना चाहते हैं, तो ट्राइ करें राजमा कबाब रेसिपी (Rajma Kebab Recipe) . राजमा प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, आयरन और कई अन्य आवश्यक पोषक तत्वों का बेहतरीन स्रोत है.

 इससे से बने ये कबाब आपको बेहतरीन स्वाद के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य भी देता है. बाहर से क्रिस्पी और अंदर से नरम ये कबाब सभी को पसंद आते हैं. इन्हें चाय के साथ, लंचबॉक्स में या फिर पार्टी स्टार्टर की तरह भी सर्व किया जा सकता है.

Rajma Kebab Recipe at Home: घर पर बनाएं सॉफ्ट और क्रिस्पी राजमा कबाब, पढ़ें आसान रेसिपी

Rajma Kebab Ingredients: राजमा कबाब बनाने के लिए आवश्यक सामग्री लिस्ट

Rajma kebab ingredients
  • उबला हुआ राजमा – 1 कप
  • उबला आलू – 1 बड़ा
  • प्याज़ – 1 (बारीक कटा)
  • अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच
  • हरी मिर्च – 1–2 (बारीक कटी)
  • चाट मसाला – 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ चम्मच
  • गरम मसाला – ½ चम्मच
  • धनिया पत्ती – 2 चम्मच
  • ब्रेडक्रम्स – ½ कप
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – shallow fry के लिए

How to make Rajma Kebab Recipe at Home: राजमा कबाब बनाने की विधि क्या है?

Rajma kebab recipe at home
  1. सबसे पहले उबले हुए राजमा को मिक्सर में हल्का दरदरा पीस लें.
  2. इसे एक बड़े बाउल में निकालकर इसमें उबला आलू मैश करें.
  3. प्याज़, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, धनिया पत्ती और सारे मसाले डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  4. अब मिश्रण में ब्रेडक्रम्स मिलाकर एक टिक्की जैसा सॉफ्ट डो तैयार करें.
  5. हाथ पर हल्का तेल लगाकर गोले बनाएं और कबाब की शेप दें.
  6. पैन गर्म करें और हल्के तेल में इन कबाबों को दोनों तरफ से गोल्डन और क्रिस्पी होने तक शैलो फ्राई करें.
  7. चाहें तो एयर फ्रायर या ओवन में भी इन्हें हेल्दी तरीके से क्रिस्पी बनाया जा सकता है.

गरमा-गरम राजमा कबाब को हरी चटनी, दही डिप या मिंट मेयो के साथ सर्व करें. यह हाई-प्रोटीन, लो-ऑयल नाश्ता आपके ब्रेकफास्ट को और भी पौष्टिक व स्वादिष्ट बना देगा.

राजमा खाने से क्या फायदा होता है?

राजमा प्रोटीन, फाइबर, आयरन और विटामिन B से भरपूर होता है. इसे खाने से पाचन सुधरता है, एनर्जी लेवल बढ़ता है, वज़न कंट्रोल रहता है और हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद प्लांट-बेस्ड प्रोटीन इसे वेजिटेरियंस के लिए एक बेहतरीन हेल्दी फूड बनाता है.

Rajma Recipe Ideas: राजमा से क्या-क्या बना सकते हैं?

राजमा से कई तरह की स्वादिष्ट रेसिपीज बनाई जा सकती हैं, जैसे-
राजमा मसाला
राजमा चावल
राजमा टिक्की/कबाब
राजमा सूप
राजमा रोल/फ्रैंक़ी
राजमा पराठा
राजमा कटलेट
राजमा सलाद
ये सभी हेल्दी, हाई-प्रोटीन और आसान रेसिपीज़ हैं.

राजमा भिगोने का बेस्ट तरीका क्या है?

राजमा को रात भर (6–8 घंटे) पानी में भिगोना सबसे अच्छा तरीका है. पानी में थोड़ा-सा नमक और एक चुटकी बेकिंग सोडा डालने से यह तेजी से नरम हो जाता है और पकने में कम समय लगता है. अगर जल्दी भिगोना हो, तो गर्म पानी में 1–2 घंटे के लिए भी भिगो सकते हैं.

Also Read: Secret Tips to Cook Rajma Easily: राजमा पकाते समय डालें ये सीक्रेट चीज, 5-10 मिनट में मुंह में घुलने लायक बन जाएगा!

Also Read: Healthy Sprouts Tips: सिर्फ चने और मूंग खा कर हो गए हैं बोर? तो स्प्राउट्स में मिलाएं ये चीज़ें