Lord Shiva Names for Baby Boy: महादेव के इन 15 नामों का है जबरदस्त क्रेज,बेटे के लिए चुनें यूनिक और पावरफुल नाम

Lord Shiva Names for Baby Boy : भगवान शिव से प्रेरित बेबी बॉय नामों की लिस्ट देखें. यहां पाएं महादेव से जुड़े यूनिक मॉडर्न और अर्थपूर्ण नाम जो आपके बेटे के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

By Shinki Singh | December 26, 2025 2:42 PM

Lord Shiva Names for Baby Boy: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बेटे का नाम यूनिक और पावरफुल हो. ऐसे में भगवान शिव से जुड़े नामों से बेहतर नाम क्या हो सकता है. यही वजह है कि आज के समय में भी पैरेंट्स अपने बेटे का नाम महादेव से जुड़ा रखना चाहते हैं.

Lord shiva inspired modern baby boy names list

ऐसे में आज हम आपके लिए भगवान शिव के उन 15 चुनिंदा नामों की लिस्ट लेकर आए हैं जो पेरेंट्स की पहली पसंद बने हुए हैं.इन नामों की खासियत यह है कि ये छोटे हैं और बोलने में आसान हैं. तो चलिए देखते हैं महादेव के इन दिव्य नामों की खास लिस्ट.

Lord shiva inspired modern baby boy names list

भगवान शिव के 15 सबसे ट्रेंडिंग नाम

  • अयांश – भगवान शिव का अंश
  • रुद्रांश – रुद्र का हिस्सा
  • शिवाय – शिव की भक्ति में लीन
  • ईशान – भगवान शिव
  • रेयांश – प्रकाश की किरण
  • अद्वैत – अनोखा
  • क्यान – राजा
Lord shiva names for baby boy (1)
  • विहान – सुबह, नई शुरुआत
  • ऋषिव – ऋषि और शिव
  • त्रिश – त्रिशूल से प्रेरित
  • शर्व – शुभ
  • अनिकेत – संसार के स्वामी
  • अथर्व – ज्ञान से जुड़ा
  • नंदीश – नंदी के स्वामी
  • वेदांत – वेदों का सार

Also Read : Modern Baby Boy and Girl Names 2025: अपने नन्हे राजकुमार और परी के लिए चुनें प्यारे और ट्रेंडी नाम

Also Read : Unique Modern Hindu Baby Names: आपकी नन्ही जान के लिये सबसे स्टाइलिश और माॅर्डन हिन्दू बेबी नेम्स

Also Read : Most Trending Baby Names 2025: आपकी नन्ही जान के लिए लेटेस्ट ट्रेंडिंग नामों की लिस्ट

Also Read : Unique Indian Baby Names 2025 With Meanings: हटके और मॉडर्न यूनिक इंडियन बेबी नेम्स की मीनिंगफुल लिस्ट