Parenting Tips: बचपन से डालें पैसे की बचत और जिम्मेदारी की आदत, सिखाएं ये बातें

Parenting Tips: हर किसी के लाइफ में पैसा बहुत जरूरी होता है. आप बचपन से ही बच्चों को पैसे के महत्व और बचत के बारे में बताएं. इसके लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं.

By Sweta Vaidya | September 8, 2025 8:01 AM

Parenting Tips: सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे के पास सभी तरह की सुख-सुविधाएं रहें. आज के समय में बच्चों को हर तरह की सुविधा देना माता-पिता की पहली प्राथमिकता होती है. लेकिन केवल सुविधाएं देना ही पर्याप्त नहीं है, उन्हें पैसों की और पैसे बचत करने की अहमियत समझाना भी उतना ही जरूरी है. बच्चों की सफलता के लिए जरूरी है अच्छी परवरिश देना. अगर बच्चे पैसों की कद्र करना सीख जाएं तो वे भविष्य में आर्थिक रूप से जिम्मेदार बनते हैं और हर छोटी-बड़ी चीज की कीमत को भी समझ पाते हैं. ये सीख उन्हें जीवनभर काम आती है. बड़े होते बच्चों को पैसों के बारे में बताना जरूरी है. आइए जानते हैं इस बारे में.

पैसे की अहमियत के बारे में बताएं

अक्सर बच्चे खिलौना या चीज को तुरंत लेने की जिद करते हैं. ऐसे समय पर बच्चों को समझाएं कि कौन-सी जरूरी चीजें और सिर्फ चाहत की चीजें कौन सी हैं. आप बच्चों को उदाहरण देकर बताएं कि कौन सी चीज ज्यादा जरूरी है. ऐसा करने से बच्चे सोच-समझकर खर्च करेंगे. 

खर्च का रिकॉर्ड रखने की आदत

बच्चों में पैसे की अहमियत को डालें. इसके लिए आप बच्चों में खर्च का रिकॉर्ड रखने की आदत को डालें. बच्चों को सिखाएं कि कितना उन्होनें खर्च किया और कितने पैसे की बचत की. यह आदत आगे चलकर बजट बनाने और पैसे की सही प्लानिंग करने में मदद करेगी. 

यह भी पढ़ें– Parenting Tips: बच्चों को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करने के पेरेंटिंग मंत्र

सेविंग का महत्व 

सेविंग करना एक अच्छा तरीका है इस बारे में बच्चों को बताएं. बच्चों के लिए गुल्लक सबसे अच्छा विकल्प है. बच्चों से कहें कि जब पॉकेट मनी मिले तो उसका एक हिस्सा गुल्लक में जरूर डालें. धीरे-धीरे वे समझेंगे कि बचत करने से बड़ी चीजें खरीदी जा सकती हैं. 

उदाहरण देकर समझाएं

बच्चों को पैसों की अहमियत सिखाने के लिए आप उदाहरण देकर समझाएं. उन्हें बाजार ले जाएं कीमतें दिखाएं और बताएं कि चीजें कितनी मेहनत के बाद खरीदी जाती हैं. इसके साथ ही आप अपने अनुभव शेयर करें. 

यह भी पढ़ें– Parenting Tips: बच्चों के सुनहरे भविष्य की चाबी है पैरेंट्स के ये तरीके, अपनाएं ये आदतें

यह भी पढ़ें– Parenting Tips: सभी करेंगे बच्चे की तारीफ, परवरिश में नहीं भूलें ये अहम बातें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.