Parenting Tips: सफलता और समझदारी के लिए बच्चे में जरूर डालें ये आदतें

Parenting Tips: किसी भी माता-पिता के लिए परवरिश जीवन का सबसे अहम हिस्सा होता है. ऐसे में बच्चे को समझदार बनाने के लिए शुरू से ही ध्यान देना जरूरी होता है. ऐसे में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देते हैं जो आपके काम आएंगे.

By Rani Thakur | January 17, 2026 1:38 PM

Parenting Tips: आजकल के मॉडर्न जमाने में बच्चा सभ्य और संस्कारी निकल जा तो बहुत बड़ी बात है. बच्चे को संस्कारी बनाने में सबसे अहम भूमिका माता-पिता की ही होती है और यह परवरिश का अहम हिस्सा है. बच्चे को समझदार और जिम्मेदार बनाने के लिए शुरुआत के दिन काफी मायने रखते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी आदतें बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बच्चे में डालकर उन्हें सही दिशा दे सकते हैं.

बच्चों में डालें ये आदतें

आदर और विनम्रता

आप अपने बच्चे को यह जरूर सिखाएं कि वे अपने से बड़ों का आदर और सम्मान करें. इसके अलावा उन्हें छोटी-छोटी बातों में विनम्रता दिखाना बहुत जरूरी है. जैसे कृपया, धन्यवाद और माफ करें आदि शब्दों का प्रयोग.

संगठित रहना

अपने बच्चे में आप चीजों को व्यवस्थित रखने की आदत डालें. ये आदतें जीवनभर बच्चे के काम आती है और इससे उन्हें मानसिक शांति मिलती है.

आत्मनिर्भरता का पाठ

बच्चे को छोटे-छोटे काम खुद से करने के लिए कहें. जैसे उनका बैग पैक करना और  खुद से कपड़े पहनना आदि. ऐसा करने पर बच्चे को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलती है.  इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: बात-बात में बच्चे पर नहीं पड़ेगी चीखने की जरूरत, बस जान लें ये जरूरी पैरेंटिंग टिप्स

दूसरों की हेल्प करना

बच्चे को आप जरूरतमंद लोगों की मदद करना सिखाएं. ये आदतें बच्चों को सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हैं.

ईमानदारी और सच बोलना

आप अपने बच्चे को सच बोलने की आदत एकदम शुरुआती दिनों में ही सिखा दें. बच्चे को आप बताएं कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों उन्हें हर हाल में सच ही बोलना है. ऐसा करने पर बच्चे में आत्मविश्वास बढ़ता है और आसपास के लोगों के बीच उन्हें सम्मान भी मिलता है.

समय का महत्व

बच्चे को आप समय का सदुपयोग कैसे करना है ये जरूर सिखाएं. उन्हें ये बताएं कि वे समय पर स्कूल जाएं, समय पर अपना होमवर्क करें और अपना सारा काम वे समय पर खत्म करें. ये आदतें बच्चे को जिम्मेदार बनाती है.

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों की जिद से अब न हों परेशान, इन टिप्स की मदद से चुटकियों में मनवाएं अपनी बात

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: इन टिप्स को आजमाकर अच्छे नंबरों से पास होगा आपका बच्चा