Paneer Posto Recipe: कुछ अलग और स्वादिष्ट खाने का कर रहा है दिल, तो ट्राई करें पनीर पोस्तो

Paneer Posto Recipe: छुट्टी के दिनों में कुछ अलग खाने का दिल करता है तो आप पनीर पोस्तो ट्राई कर सकते हैं. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और झटपट पकने वाली रेसिपी है.

Paneer Posto Recipe: रोजाना एक ही तरह की डिश खाकर आपका ही नहीं बल्कि किसी का भी मन ऊब जाता है. ऐसे में अगर छुट्टी वाले दिन आपका कुछ स्पेशल खाने का दिल करता है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको पनीर पोस्तो रेसिपी के बारे में बताएंगे जो खाने में तो स्वादिष्ट है ही इसे बनाना भी बहुत आसान है. यह एक बंगाली डिश है जिसमें ज्यादा सामग्री भी मिलाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे परिवार के सदस्य बड़े चाव से खाएंगे. चलिए अब इसे बनाने की विधि आपको बताते हैं.

बनाने की सामग्री

  • 250 ग्राम – पनीर
  • 5 – 6 चम्‍मच – पोस्‍ता पेस्ट
  • 3-4 – हरी मिर्च
  • स्वादानुसार – नमक
  • ¼ के बड़े चम्मच – चीनी
  • 8-10 – काजू
  • आधा बड़ा चम्मच – कसूरी मेथी
  • 1 कप – क्रीम
  • 1/2 कप – दूध
  • 50 ग्राम – मक्खन

बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले पोस्‍ता दाना और काजू को एक घंटे के लिए पानी में भिगो दें.
  • इसके बाद एक मिक्सर में मिर्च, पोस्ता दाना और उसमें थोड़ा पानी डालकर उसे पीस लें.
  • अब काजू को अलग से पीस लें.
  • इसके बाद अब पनीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • अब इसे घी में हल्का ब्राउन होने तक तल लें.
  • इसके बाद उसी पैन में पनीर के साथ पोस्तो पेस्ट डालकर इसे अच्छे से चला दीजिए.
  • अब इसमें स्वाद के अनुसार नमक डाल लें.
  • इसके अलावा इसमें थोड़ा दूध, काजू का पेस्‍ट, क्रीम और चीनी डाल कर मीडियम आंच पर छोड़ दें.
  • अब इसको थोड़ी देर अच्‍छे से चला दें.
  • अब पैन को कवर कर दें.
  • इसके बाद इसे लो फ्लेम पर पांच मिनट तक पकने दें और फिर गैस बंद कर दें.
  • अब आपकी पनीर पोस्तो तैयार हो चुकी है.
  • इसे आप गरमा गरम रोटी या चावल के साथ परोस सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bharwa Tandoori Aloo Recipe: घर पर ऐसे बनाएं भरवां तंदूरी आलू, स्वाद ऐसा कि चाटते रह जाएंगे उंगलियां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >