Numerology: बहुत घमंडी होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, किसी को भी नहीं देती भाव

Numerology: आइए जानते हैं वो कौन-सा खास मूलांक है जिसकी लड़कियां सबसे ज्यादा घमंडी मानी जाती हैं.

By Shubhra Laxmi | June 12, 2025 12:20 PM

Numerology: अंक शास्त्र, ज्योतिष का एक जरूरी हिस्सा है. इसमें जन्म की तारीख को जोड़कर एक खास अंक निकाला जाता है, जिसे मूलांक कहते हैं. इस मूलांक से व्यक्ति के स्वभाव, आदतों और सोच के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. हर मूलांक का अपना अलग असर होता है. ऐसे में कुछ मूलांक वाली लड़कियां बहुत आत्मविश्वासी और अपने अंदाज में जीने वाली होती हैं. ये किसी को जल्दी भाव नहीं देतीं और अपनी बात पर अड़ी रहती हैं. इस वजह से लोग उन्हें घमंडी समझ लेते हैं. आइए जानते हैं वो कौन-सा खास मूलांक है जिसकी लड़कियां सबसे ज्यादा घमंडी मानी जाती हैं.

मूलांक 1 (जन्म तारीख – 1, 10, 19, 28)

इस मूलांक की लड़कियां जन्म से ही लीडर जैसी सोच रखती हैं. ये अपने फैसले खुद लेना पसंद करती हैं और किसी की दखलअंदाजी इन्हें पसंद नहीं होती. ये बहुत आत्मविश्वासी होती हैं और अपने दम पर आगे बढ़ने में यकीन रखती हैं. इन्हें किसी की हाँ में हाँ मिलाना पसंद नहीं होता, इसलिए लोग इन्हें घमंडी समझ लेते हैं.

ये भी पढ़ें: Numerology: इस दिन जन्मे लोगों की होती है लव मैरिज, लेकिन खूब होते हैं लड़ाई झगड़े

मूलांक 8 (जन्म तारीख – 8, 17, 26)

मूलांक 8 की लड़कियां गंभीर और रहस्यमयी स्वभाव की होती हैं. ये बहुत सोच-समझकर बोलती हैं और हर किसी से घुलती-मिलती नहीं हैं. ये अपने नियम खुद बनाती हैं और उसी के अनुसार जीवन जीती हैं. इन्हें दिखावा पसंद नहीं होता और इनका स्वभाव कभी-कभी रूखा लग सकता है. इसी कारण कई लोग इन्हें घमंडी मान लेते हैं.

मूलांक 4 (जन्म तारीख – 4, 13, 22, 31)

इस मूलांक की लड़कियां सबसे अलग और हटकर सोच रखती हैं. ये सामान्य तरीके से चलने वाली नहीं होतीं, बल्कि अपनी अलग दुनिया में रहना पसंद करती हैं. ये बहुत कम लोगों से जुड़ती हैं और भावनाएं आसानी से नहीं दिखातीं. इन्हें लोग समझ नहीं पाते और अक्सर इन्हें घमंडी या खुद में रहने वाली कह देते हैं.

ये भी पढ़ें: Numerology: बात-बात पर चिढ़ जाती हैं इस मूलांक की लड़कियां, नाक पर रहता है हमेशा गुस्सा

ये भी पढ़ें: Numerology: पति को उंगलियों पर नचाती हैं इस मूलांक की लड़कियां, जानिए कौन-सी है वो खास संख्या

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.