Numerology: किस्मत के मामले में इस मूलांक के लोग होते हैं सबसे पावरफुल, तेज दिमाग से बनाते हैं अरबों की सम्पत्ति

Numerology: आज हम आपको एक ऐसे खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें पैदा हुए लोगों की किस्मत सबसे जबरदस्त और पावरफुल होती हैं. इस मूलांक के लोग अपने तेज दिमाग की वजह से हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर लेते हैं.

By Saurabh Poddar | June 4, 2025 6:15 PM

Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसी तारीखों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें जन्में लोगों की किस्मत सबसे ज्यादा जबरदस्त होती है. इन लोगों की सिर्फ किस्मत ही बेहतर नहीं होती है बल्कि इनका दिमाग भी काफी ज्यादा तेज होता है. अपने तेज दिमाग के दम पर ये लोग हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर लेते हैं और साथ ही इन्हें जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रह जाती है.

इस मूलांक के लोगों की किस्मत होती है सबसे पावरफुल

आज जिस मूलांक की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 7 है. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुई है तो आपका मूलांक 7 है. इस मूलांक के जो लोग होते हैं उनकी किस्मत तो बेहतर होती ही है बल्कि साथ ही इन लोगों का दिमाग भी कम्प्यूटर से तेज चलता है. इस मूलांक के लोगों की एक खास बात यह भी होती है कि ये लोग जिस भी चीज में हाथ डालते हैं उस काम को पूरा करते हैं और उस काम को पूरा भी कर लेते हैं. किस्मत भी इन लोगों का साथ कभी नहीं छोड़ती है.

ये भी पढ़ें: Numerology: जीवन हो जाएगा बर्बाद अगर इन तारीखों में जन्मे लोगों से कर ली शादी, दुख और तकलीफ के साथ पड़ेगा जीना

ये भी पढ़ें: Numerology: पर्वत की तरह अपने बातों पर अड़े रहते हैं इस मूलांक के लोग, मुसीबतों का डटकर करते हैं सामना

होती हैं ये जबरदस्त खूबियां

मूलांक 7 के लोगों की एक खासियत यह भी होती है कि ये लोग जीवन में कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं और इसी के दम पर ये लोग जीवन में हर सफलता और पैसे कमाते हैं. इन लोगों में लीडरशिप क्वालिटी भी काफी जबरदस्त होती है. इसके अलावा इस मूलांक के जो लोग होते हैं वे काफी ज्यादा तेज दिमाग के होते हैं लेकिन इनका जो स्वभाव होता है वह काफी ज्यादा रहस्यमयी होता है. ये लोग किसी भी चीज या फिर विषय पर काफी गहराई से सोचते हैं और जीवन के हर छिपे पहलू को समझने की कोशिश करते हैं. इस मूलांक के लोग अगर किसी भी चीज को करने की ठान लें तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. साथ ही अपने मेहनत के दम पर ये लोग अरबों की सम्पत्ति खड़ी करने की काबिलियत भी रखते हैं.

इन क्षेत्रों में कमाते हैं नाम

मूलांक 7 के जो लोग होते हैं ये लोग ज्ञान के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ते हैं. इन लोगों को रिसर्च करने में या फिर लिखने में या फिर टीचिंग के फील्ड में काफी ज्यादा सफलता मिलने की संभावना रहती है. इन लोगों को जीवन में ऊंचाइयों को छूने से कोई भी नहीं रोक सकता है.

ये भी पढ़ें: Numerology: अरबों की संपत्ति के मालिक बनते हैं इस मूलांक के लोग, जीवन में नहीं रहती किसी चीज की कमी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.