Numerology: आरामपसंद होते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग, जिंदगी में करते हैं बहुत तरक्की

Numerology: हर किसी को अपने जीवन में बहुत ऐशो-आराम चाहिए होता है, जिसके लिए वह बहुत पैसा कमाते है. वहीं, कुछ लोग बहुत इज्जत और सम्मान के साथ रहना पसंद करते हैं. तो आइए जानते हैं, कौन से तारीख में जन्मे लोग के पास धन की बारिश होती है?

By Priya Gupta | March 8, 2025 2:18 PM

Numerology: अंक ज्योतिष को हमारे हिन्दू धर्म में बहुत अहम माना गया हैं. इसमें लोगों की जन्म तारीख के आधार पर उनके भविष्य के बारे में बताया जाता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, हर मूलांक व्यक्ति के स्वभाव पर निर्भर करता है. यह किसी भी व्यक्ति के व्यवहार, चरित्र और तकदीर का सटीक विश्लेषण करने में मदद करता है. इसकी मदद से आप व्यक्ति के पर्सनालिटी के बारे में पता लगाया जा सकता है. आज हम आपको उस मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोग अपने जीवन में पैसे के साथ बहुत ऐशो-आराम से रहते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: बला की खूबसूरत होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, ऐशो आराम की रखती हैं चाहत

यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर

ये है मूलांक

अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी महीने के 6, 15, या 24 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता हैं. इस मूलांक के स्वामी शुक्र होते हैं, शुक्र ग्रह धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता हैं. इनकी कृपा से मूलांक 6 के लोग अमीर बनते है और बहुत आराम की जिंदगी जीते हैं. ये लोग अपने जीवन में बहुत मेहनत करते है जिसके कारण यह अपने लाइफ में बहुत तरक्की करते हैं.

होती है गजब की पर्सनालिटी

इस मूलांक के लोगों की पर्सनालिटी बहुत गजब की होती है. ये लोग अपने पर्सनालिटी से दूसरों को अपनी ओर खिच लेते हैं. जिसके कारण इन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं.

स्वभाव

मूलांक 6 के लोग अपने साथ-साथ दूसरों को भी बहुत मदद करते हैं. ये लोग हर किसी की मदद के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं.

रोमांटिक किस्म

मूलांक 6 के लोग अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते हैं, साथ ही बहुत रोमांटिक किस्म के होते है. ये लोग अपने लाइफ में महंगी चीजें लेने के शौकीन रहते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.