Numerology: धन-दौलत नहीं, प्यार को सबसे ज्यादा महत्व देती हैं इस मूलांक की लड़कियां, शादी के बाद बदल देती हैं ससुराल की किस्मत!
Numerology: आज हम आपको कुछ खास तारीखों में जन्मीं लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस धरती पर सबसे ज्यादा अपने पार्टनर से प्यार करती है. इन लड़कियों के लिए इनके पार्टनर के अलावा दुनिया की बाकी सारी चीजें किसी काम की नहीं लगती.
Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तारीखों में जन्मीं लगकियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस धरती पर धन-दौलत, पैसों या फिर ऐशों-आराम को नहीं बल्कि अपने पार्टनर को ज्यादा अहमियत देती हैं. इस मूलांक की जो लड़कियां होती है उनके लिए रिश्ते में प्यार और भरोसा ज्यादा मायने रखता है बाकी चीजों से. तो चलिए इस मूलांक के लड़कियों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
इस मूलांक की लड़कियां पार्टनर से करती है सबसे ज्यादा प्यार
आज हम आपको जिस खास मूलांक के बारे में बता रहे हैं वह है मूलांक 3. अगर किसी भी लड़की का जन्म महीने के 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 3 है. अंक ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि मूलांक 3 के जो लोग होते हैं उनका ग्रह स्वामी बृहस्पति होता है जिन्हें हमेशा से ज्ञान, समृद्धि और बुद्धि का प्रतीक बताया गया है. जानकार बताते हैं कि मूलांक 3 में जिन भी लड़कियों का जन्म होता है वह दिमाग से काफी ज्यादा तेज होती है और अपने बुद्धि के दम पर वह बड़ी से बड़ी सफलता आसानी से हासिल करती है. इसके अलावा इन लड़कियों की एक खास बात यह भी होती है कि ये अपने जीवन में पैसों, सोने-चांदी या फिर प्रॉपर्टी को ज्यादा महत्व नहीं देती हैं. इनके लिए जीवन में सबसे ऊपर इनका पार्टनर, प्यार और उनका भरोसा होता है. इन लड़कियों को अपने पार्टनर से सिर्फ प्यार की चाहत होती है न कि पैसों या फिर किसी और चीज की.
ये भी पढ़ें: Numerology: जीवन हो जाएगा बर्बाद अगर इन तारीखों में जन्मे लोगों से कर ली शादी, दुख और तकलीफ के साथ पड़ेगा जीना
किस्मत की धनी भी होती है इस मूलांक की लड़कियां
अंक शास्त्र के जानकार बताते हैं कि मूलांक 3 की जो भी लड़कियां होती है वे किस्मत के मामले में भी काफी ज्यादा धनी होती है. जब ये किसी के साथ रिश्ते में आती है तो उसकी किस्मत को भी पूरी तरह से बदलने की ताकत रखती है. अगर आपकी शादी इस मूलांक की लड़की के साथ हो जाए तो समझ लीजिए कि जल्द आपके किस्मत के दरवाजे खुलने वाले हैं. इस मूलांक की लड़कियों की हमेशा यही चाहत रहती है कि इनके पार्टनर को जीवन में हर खुशहाली और तरक्की मिले. जानकार बताते हैं कि अगर ये लड़की किसी भी घर जाती है शादी करके तो बिलकुल लक्ष्मी की तरह जाती है. इस मूलांक की लड़कियां जिस भी घर जाती है वहां कभी किसी चीज की कमी नहीं रह जाती है.
ये भी पढ़ें: Numerology: अरबों की संपत्ति के मालिक बनते हैं इस मूलांक के लोग, जीवन में नहीं रहती किसी चीज की कमी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
