New Year Party Glow: 5 मिनट में बनाएं इंस्टेंट ग्लो फेस पैक और पाएं पार्टी-रेडी स्किन

New Year Party Glow : महंगे फेशियल को कहें बाय-बाय और 5 मिनट में इस फेस पैक से पाएं पार्लर जैसा पार्टी-रेडी निखार.

By Shinki Singh | December 30, 2025 7:52 PM

New Year Party Glow: हर लड़की चाहती है कि उसका स्किन ग्लोइंग लगे. चाहे नए साल की पार्टी हो या दोस्तों के साथ छोटा सा गेट-टुगेदर.अगर आप भी इस तरह के सीक्रेट फॉर्मूले की तलाश में हैं जिसे लगाकर आप कुछ मिनटों में ही खूबसूरत लगे.तो चलिये आपके कीचन में तलाशते हैं उस जादुई हैक्स को. यह इंस्टेंट ग्लो फेस पैक न सिर्फ आपकी स्किन को भीतर से चमकाएगा बल्कि आपको देगा पार्टी-रेडी निखार. जो हर किसी का ध्यान आपकी तरफ ही खींचेगा.

इंस्टेंट ब्राइटनिंग पैक (कॉफी और शहद)

  • सामग्री: 1 चम्मच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच शहद.
  • विधि: दोनों को मिलाकर चेहरे पर 2 मिनट मसाज करें और फिर 3 मिनट के लिए छोड़ दें.
  • फायदा: कॉफी ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है जिससे चेहरे पर तुरंत ग्लो आती है.

टैन रिमूवल और ग्लो पैक (बेसन और टमाटर)

  • सामग्री: 1 चम्मच बेसन, 2 चम्मच टमाटर का रस.
  • विधि: पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर हल्के हाथ से रगड़कर धो लें.
  • फायदा: टमाटर प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है और बेसन स्किन को पॉलिश करता है.

हाइड्रेशन क्वीन पैक (एलोवेरा और गुलाब जल)

  • सामग्री: 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल, 1 चम्मच गुलाब जल.
  • विधि: इसे मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें.
  • फायदा: यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है जिससे मेकअप चेहरे पर काला नहीं पड़ता.

Also Read : Besan and Milk for Glowing Skin: दूध के झाग और बेसन से मिनटों में पाएं निखार

Also Read : Rice Flour Beauty Tips: चावल के आटे से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन