Neer Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट है स्वाद और सेहत से भरपूर नीर डोसा

Neer Dosa Recipe: डोसा तो आपने बहुत खाया होगा एक बार नीर डोसा ट्राई करके देखिए. इसका स्वाद इतना बेहतरीन होता है कि यह घर के हर सदस्य का दिल जीत लेगा. आपको इसकी आसान रेसिपी बताते हैं.

Neer Dosa Recipe: अगर आप साउथ इंडियन खाने के शौकीन हैं तो आपने इडली, डोसा तो जरूर खाया होगा. अगर हम बात करें डोसा की तो इसे कई तरह से बनाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको नीर डोसा बनाने की रेसिपी बताएंगे. यह डिश बहुत ही फटाफट तैयार हो जाता है. स्वाद और सेहत से भरपूर यह डोसा ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसकी खासियत है कि इसे बच्चे और बड़े दोनों पसंद करते हैं. अब आपको नीर डोसा बनाने की रेसिपी बताते हैं.

नीर डोसा बनाने की सामग्री

  • चावल का आटा
  • तेल – 2 कप
  • नमक – स्वादानुसार
  • नारियल

यह भी पढ़ें: Tomato Omelette Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं टोमैटो ऑमलेट, बच्चों को खूब आएगा पसंद

नीर डोसा बनाने की विधि

  • नीर डोसा बनाने के लिए पहले चावल को पानी में भिगो कर रख दें, ताकि चावल नरम हो जाए.  
  • अब इसे नारियल के साथ या फिर बिना नारियल के ही पीस लें.
  • फिर इसमें स्वाद के अनुसार नमक मिला कर पतला घोल तैयार कर लें और 10 मिनट के लिए अलग रख दें. इसके बाद एक नॉनस्टिक पैन/तवा को गर्म कर लें और उस पर थोड़ा तेल डालकर चारों तरफ फैला दें.
  • अब आप तवे के बीच में चावल के आटे का पतला घोल डालकर उसे फैलाते हुए गोल आकार दें.
  • फिर आप इस डोसे को दोनों तरफ तेल लगाकर पलट कर सेक लें.
  • आपका नीर डोसा बनकर तैयार हो चुका है.
  • इसे आप प्लेट में निकालकर गरमा गरम सांभर और नारियल की चटनी के साथ सर्व कर दें.

यह भी पढ़ें: Paneer Toast Recipe: पनीर टोस्ट से ब्रेकफास्ट होगा सुपर टेस्टी, इसे बनाना भी है बहुत आसान

यह भी पढ़ें: Sprouts Chilla Recipe: स्प्राउट्स खाने का नहीं करता मन, तो नाश्ते में ऐसे बनाएं पौष्टिक और चटपटा चीला

यह भी पढ़ें: Oats Poha Recipe: खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट है ओट्स पोहा, झटपट करें तैयार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >