किचन का टमाटर बनेगा आपकी त्वचा का हीरो, फेस पर ऐसे करें इस्तेमाल, सब कहेंगे- क्या लगाती हो?
Natural Skincare Tips: महंगे स्किन प्रोडक्ट्स छोड़िए और किचन में छिपे नुस्खों से पाएं दमकती और हल्की त्वचा. चाहत तेवानी ने इंस्टाग्राम पर बताया टमाटर फेस स्क्रब और ग्लोइंग फेस मास्क का आसान तरीका, जिससे चेहरे की चमक और निखार बढ़ता है.
Natural Skincare Tips: चेहरे की खूबसूरती के लिए हम अक्सर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मार्केट से खरीदते हैं. लेकिन इनसे 100 फीसदी रिजल्ट मिले इसकी गारंटी नहीं होती है. ऊपर से त्वचा पर साइड इफेक्ट का खतरा हमेशा बना रहता है. इसलिए ज्यादातर लोग किचन की सामग्री का ही इस्तेमाल करते हैं. इसी में से एक है टमाटर. जी हां, इसे ज्यादातर लोग सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस मामले में एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर चाहत तेवानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने दो आसान स्टेप्स बताए हैं. पहला स्टेप्स है टमाटर का स्क्रब और दूसरा ग्लोइंग फेस मास्क. चाहत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से यह भी कहा है कि इस नुस्खे के इस्तेमाल के बाद उनकी त्वचा एक टोन हल्की और दमकती नजर आई.
टमाटर का स्क्रब कैसे बनाएं
- टमाटर को काटकर उसके एक हिस्से पर हल्की कटिंग करें.
- इसके ऊपर एक चम्मच चीनी और एक चम्मच शहद डालें.
- बस आपका स्क्रब तैयार है. अब इसे 3-4 मिनट तक धीरे-धीरे चेहरे पर रगड़ें.
- इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.
Also Read: Latest Glass Bangles Designs: लेटेस्ट ग्लास बैंगल्स डिजाइन से अपने हाथों को दें आकर्षक लुक
टमाटर के स्क्रब के क्या फायदे हैं
- डेड स्किन हटाता है
- स्किन पोर्स को साफ रखता है
- दाग-धब्बे और मुंहासे को कम करता है
- नेचुरल ग्लो और चमक लाता है
- विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से त्वचा की सेहत सुधरती है
ग्लोइंग फेस मास्क के लिए जरूरी सामग्री
- अलसी के बीज
- बेसन
- हल्दी
- चावल का आटा
- नारियल तेल
- शहद
- एलोवेरा जेल
- गुलाब जल
ग्लोइंग फेस मास्क बनाने का तरीका
- अलसी के बीज को पीसकर पाउडर बनाएं.
- थोड़ा पानी लें और इसमें पाउडर मिलाकर हल्का गर्म करें.
- जब मिश्रण स्लाइमी कंसिस्टेंसी में आ जाए, तो इसमें बेसन, हल्दी, चावल का आटा, नारियल तेल, शहद, एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालें.
कैसे करें इस्तेमाल
- मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट लगाएं
- सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें
- पानी से धो लें.
Also Read: Latest Nath Designs: ये 10 नथ डिजाइन देखकर आप भी कहेंगे ‘वाऊ’
