Natural Amla Hair Serum: बालों को जड़ से काला कर देगा ये नेचुरल सीरम, इसे बनाना है बेहद आसान

घर पर बनाएं नेचुरल आंवला हेयर सीरम, जो बालों को जड़ से काला और मजबूत बनाता है.

By Pratishtha Pawar | November 2, 2025 7:26 AM

Natural Amla Hair Serum: आजकल केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से बालों की नैचुरल चमक और काला रंग धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. अगर आप भी सफेद बालों और रूखेपन की समस्या से परेशान हैं, तो घर पर बना Natural Amla Hair Serum आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. ये सिरम न केवल बालों को जड़ से काला बनाता है बल्कि उन्हें मजबूत और सिल्की भी बनाता है.

कैसे बनाएं नेचुरल आंवला हेयर सीरम? – How to Make Natural Amla Hair Serum

How to make natural amla hair serum?

सामग्री –

  • आंवला जूस – 4 बड़े चम्मच
  • एलोवेरा जेल – 2 बड़े चम्मच
  • नारियल तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • विटामिन E कैप्सूल – 1
  • गुलाब जल – 1 छोटा चम्मच

बनाने का तरीका-

  1. सबसे पहले एक साफ कटोरी में आंवला जूस और एलोवेरा जेल डालें.
  2. अब इसमें नारियल तेल और गुलाब जल मिलाएं.
  3. अब विटामिन E कैप्सूल को काटकर इसका ऑयल मिक्स्चरमें डाल दें.
  4. सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक ग्लास की शीशी या स्प्रे बोतल में भरकर रख लें.
  5. आपका नेचुरल आंवला हेयर सीरम तैयार है. इसे फ्रिज में 7 दिन तक स्टोर किया जा सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल? – How to Use Amla Hair Serum?

  1. बाल धोने के बाद हल्के गीले बालों पर सीरम लगाएं.
  2. सिर की जड़ों में उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करें.
  3. इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगाना सबसे बेहतर रहता है.
  4. रात में लगाने के बाद सुबह बाल धोने से और भी अच्छे परिणाम मिलते हैं.

आंवला हेयर सीरम के फायदे – Benefits of Using Amla Hair Serum

  • आंवला बालों के पिगमेंट को बढ़ाकर उन्हें नेचुरली काला बनाता है.
  • एलोवेरा बालों में सॉफ्टनेस और शाइन लाता है.
  • नारियल तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और टूटने से बचाता है.
  • विटामिन E बालों को डैमेज होने से बचाता है और उन्हें पोषण देता है.
  • नियमित उपयोग से डैंड्रफ, हेयर फॉल और ड्राईनेस की समस्या खत्म हो जाती है.

 1. आंवला से बालों को कैसे काला करें?

आंवला बालों को काला करने का एक प्राकृतिक उपाय है. आप ताजे आंवले को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और नारियल तेल में मिलाकर हल्का गर्म करें. इस तेल को हफ्ते में 2-3 बार बालों की जड़ों में लगाएं. नियमित उपयोग से सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं.

2. बालों को काला करने के लिए आंवला का उपयोग कैसे करें?

आप आंवला जूस या आंवला पाउडर को दही या मेहंदी में मिलाकर हेयर पैक बना सकते हैं. इसे 30 मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें. आंवले में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और नेचुरल ब्लैकनेस बढ़ाते हैं.

3. सिर से सफेद बाल हमेशा के लिए कैसे हटाएं?

सफेद बालों को स्थायी रूप से हटाने के लिए आंवला, करी पत्ते और नारियल तेल का मिश्रण बहुत असरदार होता है. इसे गर्म करके हफ्ते में दो बार स्कैल्प पर लगाएं. यह मिश्रण मेलानिन प्रोडक्शन को बढ़ाता है जिससे बाल दोबारा काले उगने लगते हैं.

4. घर पर नेचुरल हेयर सीरम कैसे बनाएं?

नेचुरल हेयर सीरम बनाने के लिए 2 चम्मच आंवला जूस, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इस सीरम को बालों के सिरे और जड़ों पर हल्के हाथों से लगाएं. यह सीरम बालों में नमी बनाए रखता है, फ्रिज़ कम करता है और नेचुरल शाइन बढ़ाता है.

Also Read: Hair Care Tips: बदबूदार अंडे के बिना भी हो सकते हैं बाल सिल्की और शाइनी

Also Read: Tea Rinse for Hair Growth: बालों की ग्रोथ और नेचुरल शाइन लिए बेहद फायदेमंद है चाय वाला पानी इस तरह करें इस्तेमाल