Mulberry Tea Benefits | Mulberry Tea Recipe: चेहरे पर ऐसा निखार कि हर कोई पूछेगा आपका ब्यूटी सीक्रेट

Mulberry Tea Benefits - हर कोई पूछेगा आपकी खूबसूरती का राज! मुलबेरी टी से पाएं निखरी त्वचा और मजबूत इम्यूनिटी, वो भी बिना केमिकल्स के.

By Pratishtha Pawar | April 17, 2025 9:44 AM

Mulberry Tea Benefits | Mulberry Tea Recipe:  अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी त्वचा हमेशा निखरी और जवान दिखे, तो अब कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि नेचुरल उपाय अपनाएं. आज हम बात कर रहे हैं एक खास हर्बल चाय की, जो आपकी खूबसूरती का राज बन सकती है—मुलबेरी टी (Mulberry Tea).

इसे शहतूत की पत्तियों से बनाया जाता है और ये स्किन ग्लो के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है. आइए जानते हैं मुलबेरी टी के फायदे और इसे घर पर बनाने का आसान तरीका.

Mulberry Tea के फायदे (Benefits of Mulberry Tea)

Mulberry tea benefits | mulberry tea recipe

1. मुलबेरी टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं, जिससे चेहरा साफ और ग्लोइंग नजर आता है.

2. इस हर्बल चाय में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जो फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.

3. अच्छा डाइजेशन हेल्दी स्किन के लिए बहुत जरूरी है. मुलबेरी टी पाचन क्रिया को सुधारकर चेहरे पर निखार लाती है.

4. शहतूत की पत्तियों में नैचुरल कंपाउंड होता है जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में सहायक होता है.

5. ये चाय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है, जिससे मौसम बदलने पर स्किन और बॉडी दोनों हेल्दी रहती हैं.

6. मुलबेरी टी बालों को झड़ने से रोकती है और उन्हें मजबूत बनाती है.

Mulberry Tea बनाने की आसान रेसिपी (Quick Recipe)

Mulberry tea benefits | mulberry tea recipe

सामग्री:

  • 5-6 सूखी मुलबेरी (शहतूत) की पत्तियां या 1 टीस्पून मुलबेरी टी पाउडर
  • 1 कप पानी
  • 1 टीस्पून शहद (वैकल्पिक)
  • कुछ बूंदें नींबू का रस (इच्छानुसार)

विधि:

  1. सबसे पहले एक पैन में पानी उबालें.
  2. उबलते पानी में मुलबेरी की पत्तियां डालें और 3-4 मिनट तक उबलने दें.
  3. अब गैस बंद करें और चाय को छान लें.
  4. स्वाद के अनुसार शहद और नींबू मिला सकते हैं.
  5. गर्मागर्म मुलबेरी टी का आनंद लें.
  • आप चाहें तो इसे सुबह खाली पेट ले सकते हैं.
  • दिन में एक या दो बार इस चाय का सेवन स्किन को डीपली डिटॉक्स करेगा.
  • हफ्तेभर में ही चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा.


अगर आप भी खूबसूरत और हेल्दी स्किन की चाह रखते हैं, तो रोजाना मुलबेरी टी पीना शुरू करें. ये न सिर्फ आपकी त्वचा को निखारेगी बल्कि हेल्थ को भी बेहतर बनाएगी.

Also Read: Chai Patti ke bina Chai: बिना चायपत्ती के भी बना सकते हैं चाय, जानें कैसे

Also Read: Pomegranate Leaves Kadha Recipe: गले में संक्रमण व खासी से बचाव करता है अनार की पत्तियों का का

Also Read:Benefits of Black Tea: काली चाय के सेवन से होते है आश्चर्यजनक स्वास्थ्य लाभ, सेहत के लिए है एक बेहतरीन पेय

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.