Moles in Body: शरीर में मौजूद तिल बताते हैं आपका भविष्य, स्वभाव और किस्मत! छिपे अर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

Moles in Body: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आपके शरीर में मौजूद तिल आपके बारे में क्या कहता है. जानकारों के अनुसार शरीर के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद तिल आपके बारे में अलग-अलग तरह की बातें बताते हैं.

By Saurabh Poddar | December 3, 2025 11:06 PM

Moles in Body: हम सभी के शरीर के किसी न किसी हिस्से में तिल जरूर है. जानकारों की मानें तो ये जो तिल होते हैं वे अपने आप में कई तरह के राज खोलते हैं. उनके अनुसार आपके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद तिल आपकी पर्सनालिटी के बारे में कई तरह की बातें उजागर करती हैं. ये तिल आपके आने वाले जीवन, प्यार, पैसे और मिलने वाली सफलताओं के बारे में भी गहराई से बता पाते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आपके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद तिल आपके बारे में क्या कहता है और किस तरह से आप इनका इस्तेमाल सामने वाले के स्वभाव को समझने के लिए भी कर सकते हैं. चलिए खोलते हैं इन तिलों के पीछे छुपा हुआ राज.

हाथों पर तिल होने का क्या है अर्थ?

अगर आपके हाथों में तिल है तो आपको प्रसन्न हो जाना चाहिए. जानकार बताते हैं जिस भी व्यक्ति के हाथों में तिल होता है उसे जीवन में खूब मान-सम्मान मिलता है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे अपने मेहनत के दम पर जीवन में हर कामयाबी हासिल करते हैं और साथ इन्हें पैसों की भी कोई कमी नहीं रहती है.

यह भी पढ़ें: Personality Test: आपका सिग्नेचर क्या बताता है आपकी पर्सनालिटी के बारे में? यहां चलेगा पता

नाक पर तिल होने का क्या है अर्थ?

जानकार बताते हैं कि अगर आपने नाक पर तिल है तो यह जीवन में आपको मिलने वाली सफलताओं की तरफ इशारा करता है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे अपने लक्षण को हासिल करने के लिए जमकर मेहनत करते हैं और कभी पीछे नहीं हटते हैं. अगर आपके नाक पर तिल है तो आप घूमने-फिरने का भी शौक रखते हैं. जिनके भी नाक पर तिल होता है उनकी आर्थिक स्थिति भी जीवन में काफी बेहतर बनी रहती है. इस तरह के लोग जिद्दी और गुस्सैल स्वभाव के भी होते हैं.

माथे पर तिल होने का क्या है अर्थ?

जानकारों के अनुसार अगर आपके माथे के दायीं तरफ तिल है तो यह बताता है कि आप बुद्धिमान, क्रिएटिव और किस्मत वाले इंसान हैं. आर्थिक रूप से ये लोग काफी ज्यादा मजबूत होते हैं और इन्हें हर कदम पर सफलता भी मिलती है. वहीं, अगर यह तिल आपके माथे के बायीं तरफ है तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि जीवन में थोड़ी सी भी सफलता पाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इसके अलावा ये लोग पैसों की बचत भी नहीं कर पाते हैं क्योंकि इनमें फिजूलखर्ची की आदत है. इन लोगों को आर्ट्स में काफी ज्यादा दिलचस्पी होती है.

यह भी पढ़ें: Personality Test: कुर्सी पर बैठने के अंदाज से खुलेगा आपकी पर्सनालिटी का राज, चलिए जानते हैं कैसे

होठों पर तिल होने का क्या है अर्थ?

जानकारों के अनुसार अगर आपके होंठों के ऊपरी हिस्से में तिल है तो आपका स्वभाव काफी ज्यादा मिलनसार है. इस तरह के लोग किसी से भी आसानी से दोस्ती कर लेते हैं. इन लोगों को अच्छे खाने-पीने के साथ ही एक बेहतरीन और खुशहाल जीवन की चाह रहती है. जब ये कोई भी बात कहते हैं तो लोग इनसे काफी जल्दी प्रभावित हो जाते हैं. जानकार बताते हैं कि इनका जो स्वभाव होता है वह मेहनती और बैलेंस्ड किस्म का होता है. इनकी खास बात होती है कि ये अपने मेहनत के दम पर बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर लेतेहैं हैं.

गले पर तिल होने का क्या है अर्थ?

अगर आपके गले या फिर गर्दन पर तिल है तो आप एक बहुत ही किस्मत वाले व्यक्ति है. ये लोग खूब मेहनत करते हैं और जीवन में ढेर सारे पैसे भी कमा लेते हैं. समाज में इन लोगों को इज्जत भी खूब मिलती है जिस वजह से इनका जीवन और भी बेहतर हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Personality Test: आपका हेयरस्टाइल खोलेगा आपकी पर्सनेलिटी के राज, बताएगा आपके गुण

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.