Modern Teej Fashion Ideas: इस तीज साड़ी को दें मॉडर्न ट्विस्ट,इन 5 क्रॉप टॉप के साथ पाएं स्टाइलिश लुक
Modern Teej Fashion Ideas: पुरानी ब्लाउज को कहें बाय इन क्रॉप टॉप्स से पाएं ग्लैमरस इंडो-वेस्टर्न लुक.जो न सिर्फ कम्फर्टेबल होगा ब्लकि आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देगा.
Modern Teej Fashion Ideas: हरतालिका तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. पारंपरिक लुक के साथ इस दिन स्टाइलिश दिखना हर किसी की चाहत होती है. अगर आप भी इस तीज 2025 पर अपने ओल्ड और बोरिंग ब्लाउज लुक को रिपीट नहीं करना चाहतीं तो हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे डिजाइनर और ट्रेंडी क्रॉप टॉप्स के आईडियाज जिन्हें आप अपनी साड़ी के साथ पहनकर एक मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न लुक पा सकती हैं. इन क्रॉप टॉप्स को आप ट्रेडिशनल साड़ी के साथ मिक्स एंड मैच करके ऐसा स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं जो हर किसी का ध्यान खींचेगा. तो चलिए जानें वो कौन-से 5 बेस्ट क्रॉप टॉप डिजाइन हैं जो इस तीज आपके लुक को बना सकते हैं सबसे हटकर.
ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप : साड़ी के साथ ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप पहनकर आप अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगा सकती हैं. इसे साड़ी के कंट्रास्ट कलर के साथ पेयर करें. यह आपके बोरिंग लुक को तुरंत ही स्टाइलिश बना देगा और हर किसी का ध्यान खींचेगा.
हॉल्टर नेक प्रिंटेड क्रॉप टॉप : सेलेब्रिटी जैसा यूनिक लुक पाने के लिए हॉल्टर नेक प्रिंटेड क्रॉप टॉप बेस्ट है. यह आपके लुक को सबसे अलग बनाता है और आपको एक बोल्ड और फैशनेबल वाइब देता है. इसे किसी प्लेन साड़ी के साथ पहनें ताकि टॉप का प्रिंट हाईलाइट हो.
टर्टल नेक क्रॉप टॉप : अपने लुक को और भी ग्लैमरस और सोफिस्टिकेटेड बनाने के लिए टर्टल नेक क्रॉप टॉप चुनें. यह एक क्लासी और एलिगेंट ऑप्शन है जिसे आप साड़ी के मैचिंग कलर के साथ पेयर कर सकती हैं.
लेसी क्रॉप टॉप : अगर आप बॉलीवुड से इंस्पायर्ड लुक चाहती हैं तो लेसी क्रॉप टॉप सबसे अच्छा है. इसका बारीक लेस वर्क आपके आउटफिट को एक नाजुक और खूबसूरत टच देता है जिससे आपका लुक बिल्कुल किसी डीवा जैसा लगता है.
ट्यूब-स्टाइल क्रॉप टॉप: ट्यूब-स्टाइल क्रॉप टॉप बॉलीवुड एक्टर्स का भी पसंदीदा है. यह एक मिनिमलिस्टिक और स्टाइलिश लुक देता है जो बेहद आकर्षक लगता है. इसे अपनी फेवरेट साड़ी के साथ पहनकर आप एक शानदार फेस्टिव लुक पा सकती हैं.
इनपुट: साक्षी बादल
Also Read :Minimalist Mehndi Designs For Teej 2025: सिर्फ 5 मिनट में लगाएं ये सिंपल और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Also Read : Hariyali Teej Mehndi Design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Also Read : Easy Mehndi Designs For Teej: तीज पर ट्राय करें ये 10 आसान मेंहदी डिजाइन और दिखें बेहद खास
