Methi Pakoda Kadhi Recipe: कढ़ी के साथ करें मेथी पकोड़ा वाला ट्विस्ट – आज ही बनाएं मेथी पकोड़ा कढ़ी

सर्दियों में अगर कुछ खट्टा-चटपटा और हेल्दी खाना चाहते हैं, तो ट्राय करें मेथी पकौड़ा कढ़ी. दही, बेसन और मेथी का यह फ्लेवरफुल कॉम्बिनेशन आपके खाने का स्वाद बढ़ा देगा.

By Pratishtha Pawar | November 17, 2025 10:35 AM

Methi Pakoda Kadhi Recipe: ठंड का मौसम हरी भरी साग सब्जियों का मौसम होता है मेथी, पालक, बथुआ, सरसों का साग सब बाजार में नजर आने लगते है. मेथी सर्दियों की सब्जियों में सबसे पॉपुलर है. आप मेथी से घर पर कई रेसिपी ट्राइ कर सकती है जैसे मेथी पकौड़ा कढ़ी की रेसिपी, जो दही, बेसन और ताज़ी मेथी के स्वाद से मिलकर बनती है. स्वाद में लाजवाब होने के साथ ही यह सर्दियों में पेट के लिए भी बेहद हल्की और आरामदायक होती है.

Methi Pakoda Kadhi Recipe: खाना हो हेल्दी और टेस्टी तो ट्राय करें मेथी पकौड़ा कढ़ी – सर्दियों की खास रेसिपी

मेथी पकौड़ा कढ़ी बनाने की सामग्री (Methi Pakoda Kadhi Ingredient )

कढ़ी के लिए सामग्री

  • दही – 1 कप
  • बेसन – 2-3 बड़े चम्मच
  • हल्दी – ½ छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
  • करी पत्ता – 6-7
  • जीरा – ½ छोटा चम्मच
  • मेथी दाना – ¼ छोटा चम्मच
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • पानी – 3 कप

पकौड़े के लिए सामग्री

  • ताज़ी मेथी – 1 कप बारीक कटी
  • बेसन – 1 कप
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी
  • लाल मिर्च – ½ छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • अजवाइन – ¼ छोटा चम्मच
  • तेल – तलने के लिए

Winter Special Methi Pakoda Kadhi Recipe: मेथी पकौड़ा कढ़ी बनाएं इस आसान रेसिपी से, घर भर में फैल जाएगी खुशबू

Winter special methi pakoda kadhi recipe

पकौड़े बनाने की विधि

  1. एक बाउल में बेसन, मेथी, हरी मिर्च, नमक और अजवाइन मिलाएं.
  2. थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर घोल तैयार करें.
  3. गरम तेल में छोटे-छोटे पकौड़े डालकर गोल्डन होने तक तलें और अलग रख दें.

कढ़ी बनाने की विधि

  1. दही में बेसन, हल्दी, नमक और पानी मिलाकर पतला घोल तैयार करें.
  2. कढ़ाई में तेल गरम करके जीरा, मेथी दाना, करी पत्ता और अदरक-लहसुन पेस्ट भूनें.
  3. अब दही-बेसन वाला घोल डालकर मध्यम आंच पर 10–12 मिनट पकाएं.
  4. तैयार पकौड़े कढ़ी में डालकर 5 मिनट उबालें.

गरमागरम मेथी पकौड़ा कढ़ी को चावल या रोटी के साथ परोसें और सर्दियों का मज़ा दोगुना करें.

Also Read: Roasted Amla Chutney Recipe: भुने आंवले से बनाएं स्वादिष्ट चटनी, इम्यूनिटी बढ़ाने का स्वादिष्ट तरीका

Also Read: Methi Kofta Curry Recipe: सासू मां की तारीफें लूटने के लिए ट्राय करें ये स्पेशल डिश – मेथी कोफ्ता करी