Chhath Puja Mehndi Design: त्योहार को बनाएं खास, हाथों पर सजाएं ये ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन
Chhath Puja Mehndi Design: इस त्योहार हाथों को सजाएं ये खूबसूरत और सुंदर मेहंदी डिजाइन्स के साथ. यहां देखें सिंपल और ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन जिसे आप आसानी से लगा सकते हैं.
Chhath Puja Mehndi Design: छठ महापर्व की शुरूआत हो चुकी है. छठ पूजा का त्योहार बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है जिसे खासतौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाते हैं. इस खास मौके पर अगर आप भी परिवार के साथ छठ पूजा मनाने घर जा रहे हैं तो अपने हाथों पर यह खूबसूरत मेंहेंदी डिजाइन लगा सकते हैं. इस आर्टिकल में देखिए सिंपल और यूनिक मेहेंदी डिजाइन जो आसानी से लगा सकते हैं.
ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन (Beautiful Mehndi Design For Chhath Puja 2025)
इस बार आप अपने त्योहार को और भी खास बनाने के लिए हाथों पर इस डिजाइन की मेहंदी लगाकर सजा सकते हैं. यह देखने मं बेहद सुंदर है और हाथों की शोभा भी बढ़ाएगा.
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन (Back Hand Mehndi Design For Chhath Puja)
अगर आप बैक हैंड में सुंदर सा डिजाइन मेहंदी लगाना चाहते हैं तो यह डिजाइन ट्राई कर सकते हैं.
सिंपल मेहंदी डिजाइन (Simple Mehndi Design For Chhath Puja)
अगर आप कम समय में हाथों को मेहेंदी के सुंदर रंग से सजाना चाहते हैं तो यह सिंपल डिजाइन ट्राई कर सकते हैं.
छठ पूजा मेहंदी डिजाइन (Chhath Puja Mehndi design)
अगर आपको हाथों पर भरा हुआ सुंदर सा डिजाइन चाहिए तो यह मेहंदी डिजाइन परफेक्ट है. इसके बीज में बना गोल फूलों का डिजाइन इसे सबसे अलग और खास बनाता है.
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन (Floral Mehndi Design)
कम समय में सुंदर मेहेंदी बनाने के लिए आप हाथों पर ये फ्लोरल थीम वाली मेहेंदी लगा सकते हैं. यह आसानी से बनकर तैयार होगा और हर आपके फेस्टिव लुक को परफेक्ट बनाएगा.
मेहंदी डिजाइन (Mehndi Design For Chhath Puja 2025)
अगर आप सिर्फ हाथों के पीछे मेहंदी लगाने की सोच रहे हैंं तो यह डिजाइन लगग सकते हैं. यह डिजाइन आपके फेस्टिव लुक को कॉम्प्लिमेंट करेगा. मॉडर्न और मिनिमलिस्ट डिजाइन वाली ये मेहंदी जल्दी से लगकर तैयार हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja Rangoli Designs: छठ पूजा में बनाएं ये खूबसूरत और स्पेशल रंगोली डिजाइन, जिन्हें देख हर नजर ठहर जाएगी
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छठ पूजा में जरूर शामिल किए जाते हैं ये फल, इनके बिना नहीं होती पूजा पूरी
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: खरना में बनती है ये स्पेशल गुड़ की खीर, जानें पारंपरिक प्रसाद तैयार करने की आसान रेसिपी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
