Mehndi Design: दुल्हन की बहन के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन आइडियाज, जरूर करें ट्राई

Mehndi Design: आपके घर में भी शादी होने वाली है और आप दुल्हन की बहन हैं तो अपने पूरे लुक को खूबसूरत बनाने के लिए हाथों में मेहंदी जरूर लगाएं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन आइडियाज.

By Sweta Vaidya | November 16, 2025 11:57 AM

Mehndi Design: शादी वाले घर का माहौल खुशियों से भरा होता है. जैसे-जैसे शादी की डेट नजदीक आती है घर के लोगों में उत्साह देखने को मिलता है. घर के सभी लोग तैयारी में जुट जाते हैं. शादी के फंक्शन में सभी लोग खूबसूरत लुक पाना चाहते हैं, खासकर दुल्हन की बहन. अगर आप भी दुल्हन की बहन हैं और चाहती हैं कि आपका लुक सबसे खास हो, तो खूबसूरत आउटफिट के साथ हाथों में मेहंदी जरूर लगाएं. आइए जानते हैं कुछ मेहंदी डिजाइन आइडियाज. 

स्पेशल मेहंदी डिजाइन (Special Mehndi Design)

Special mehndi design ( ai image)

आप दुल्हन की बहन हैं तो हाथों में स्पेशल मेहंदी डिजाइन को जरूर लगाएं. आप इसमें दो बहनों की डिजाइन को बना सकती हैं. इसके चारों तरफ आप बारीक डिजाइन को बना सकती हैं. डिजाइन में फूल, पत्ते और लाइन को बना सकती हैं. आप कुछ मैसेज भी लिख सकती हैं.

सिंपल मेहंदी डिजाइन (Simple Mehndi Design)

Simple mehndi ( ai image)

अगर अपने लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो आप सिंपल मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हैं. इस मेहंदी डिजाइन में आपके हाथ ज्यादा भरे-भरे नहीं नजर आते हैं. इसमें सिंपल पैटर्न जैसे फूल, छोटी पत्तियां और छोटे डॉट्स का इस्तेमाल होता है. 

हेवी मेहंदी डिजाइन (Heavy Mehndi Design)

Heavy mehndi design image ( ai image)

शादी के फंक्शन में अगर आप अपने लुक को स्पेशल बनाना चाहती हैं तो हेवी मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इस डिजाइन में भारी और बारीक पैटर्न को बनाया जाता है. ये डिजाइन हाथों एलिगेंट लगता है. शादी के फंक्शन के लिए ये मेहंदी डिजाइन परफेक्ट है. आउटफिट और ज्वेलरी के साथ ये मेहंदी डिजाइन आपके पूरे लुक को खास बना देता है. 

लोटस मेहंदी डिजाइन (Lotus Mehndi Design)

Lotus mehndi design image ( ai image)

आप हाथों में खूबसूरत लोटस मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हैं. इसमें कमल के फूल का डिजाइन बनाया जाता है. इसमें और भी खूबसूरत पैटर्न को बनाया जाता है जो हाथों को एक आकर्षक लुक देता है. 

यह भी पढ़ें: Green Jewellery Designs for Bride: सगाई से लेकर शादी तक, दुल्हन के लुक को रॉयल टच देंगे ये ट्रेंडी ग्रीन ज्वेलरी डिजाइंस

यह भी पढ़ें: Latest Lehenga Blouse Designs 2025: दुल्हन की सहेली हो या दूल्हे की बहन, ये ट्रेंडी ब्लाउज आपको बनाएंगे पार्टी की स्टार