Mehndi Design: 5 मॉडर्न मेहंदी ट्रिक्स जो हर हाथ को बनाए स्टाइलिश और खास

Mehndi Design: अगर आप भी पुराने पैटर्न से बोर हो गई हैं तो ये 5 मॉडर्न मेहंदी डिजाइन आपको नया और ट्रेंडी लुक देंगे.हर डिजाइन आसान, स्टाइलिश और हर मौके के लिए परफेक्ट है.

By Shinki Singh | October 15, 2025 6:14 PM

Mehndi Design: दीपावली, शादी या किसी पार्टी का मौका हो हर महिला चाहती है कि उसके हाथों की मेहंदी सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखे. अगर आप पुराने पैटर्न से बोर हो गई हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो ये 5 मॉडर्न मेहंदी ट्रिक्स आपके लिए परफेक्ट हैं. चलिए जानते हैं इन ट्रेंडिंग और स्टाइलिश मेहंदी आइडियाज के बारे में.

Mehndi design

द ‘शैडो-इफेक्ट’ बेल (The Shadow-Effect Vine): यह डिजाइन इस समय सबसे ट्रेंडिंग है क्योंकि यह 3D लुक देता है. मुख्य बेल या फूल सामान्य रूप से बनाया जाता है लेकिन एक तरफ की आउटलाइन थोड़ी मोटी या गहरी होती है जिससे ऐसा लगता है कि डिजाइन पर छाया पड़ रही है.

Mehndi-design

फ्लोरल-वॉटरमार्क (Floral Watermark): यह डिजाइन हल्का और ऐलिगेंट लुक देता है. फूल और पत्तियों को बहुत हल्की लाइनों में बनाया जाता है.फेस्टिवल और पार्टी के लिए यह बेहद ट्रेंडिंग है.

Mehndi design

फिंगर टिप कैप (The Finger Tip Cap): यह ट्रिक विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जिन्हें जल्दी और मिनिमल डिजाइन चाहिए. उंगली के पूरे सिरे को भरने की जगह यहां सिर्फ उंगली के सिरे पर एक छोटा, परिभाषित आकार जैसे V-शेप, गोल टोपी या क्रिसेंट मून बनाया जाता है.बाकी उंगलियां खाली रखी जाती हैं.

Mehndi design

ज्वेलरी-स्टाइल कफ (Jewellery-Style Cuff): भारी चूड़ियों या ब्रेसलेट की जगह अब मेहंदी के ज्वेलरी डिजाइन पॉपुलर हो रहे हैं.इसमें कलाई पर एक चौड़ा कफ-स्टाइल बैंड या हाथ के पीछे एक ‘हाथफूल’ की डिजाइन बनाई जाती है जिसमें बीच में एक पतली चेननुमा बेल उंगली तक जाती है.

Mehndi design

Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट

Also Read : Red Lipstick Shades: हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 रेड लिपस्टिक शेड्स

Also Read : Trending lipstick shades 2025: आपकी खूबसूरती को और निखारेंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स