Martyrs Day 2023: हर साल 30 जनवरी के अलावा इन तारीखों को मनाया जाता है शहीद दिवस

Martyrs Day 2023 or Shaheed Diwas: हर साल 30 जनवरी के अलावा भी शहीद दिवस मनाया जाता है. इसके अलावा 23 मार्च, 21 अक्टूबर और 17 व 19 नवंबर को भी मनाया जाता है शहीद दिवस.

By Shaurya Punj | January 30, 2023 8:17 AM

Martyrs Day 2023 or Shaheed Diwas:  30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन मनाया जाता शहीद दिवस. इसके अलावा 23 मार्च, 21 अक्टूबर और 17 व 19 नवंबर को भी मनाया जाता है शहीद दिवस.

अलग-अलग तारीखों में क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस

भारत में शहीद दिवस उन योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता, कल्याण और प्रगति के लिए लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दी. यह हर साल 30 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाता है। भारत दुनिया के अन्य 15 देशों में से एक देश है जहां स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल शहीद दिवस मनाया जाता है।
यहां जानते हैं 30 जनवरी के अलावा और किस किस दिन शहीद दिवस मनाया जाता है

23 मार्च
सभी जानते हैं कि देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु भी ऐसे ही वीर सपूतों में शामिल हैं. अंग्रेजी शासन की हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए उन्होंने सेंट्रल असेंबली में बम फेंके थे. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और फांसी की सजा दे दी गई. यह फांसी 23 मार्च के दिन ही दी गई थी. तभी से इस दिन को शहीद दिवस के तौर पर याद किया जाता है.

21 अक्टूबर
के दिन साल 1959 में केन्द्रीय पुलिस बल के जवान लद्दाख में चीनी सेना के एक एंबुश में शहीद हुए थे. इस कारण 21 अक्टूबर को पुलिस की ओर से शहीद दिवस मनाया जाता है.

17 नवंबर
वहीं 17 नवंबर को लाला लाजपत राय की स्मृति में ओडिशा में शहीद दिवस मनाया जाता है.

19 नवंबर
इसके अलावा रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन के दिन 19 नवंबर को भी शहीद दिवस मनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version