Malaika Arora Young Look Tips: आप भी मलाइका अरोड़ा की तरह लगेंगी हाॅट और यंग,जानें क्या है उनका सीक्रेट

Malaika Arora Young Look Tips: क्या आप भी मलाइका अरोड़ा जैसी जवां और फिट दिखना चाहती हैं तो आपको फैलो करना हाेगा यह टिप्स.

By Shinki Singh | April 3, 2025 4:27 PM

Malaika Arora young look tips: बॉलीवुड की हॉट एंड हिट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा अपनी फिटनेस और यंग लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं. वह आज भी इतनी ग्लैमरस लगती है कि हर कोई उनसे उनकी खूबसुरती का राज पूछता रहता है. क्या आप भी मलाइका अरोड़ा जैसी जवां और फिट दिखना चाहती हैं तो आपको फैलो करना हाेगा यह टिप्स.

सही खाना

मलाइका अरोड़ा का मानना है कि संतुलित आहार हमारी स्किन और शरीर को जवां बनाए रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.वे अपनी डाइट में हमेशा ताजे फल, हरी सब्जियां, प्रोटीन और हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स शामिल करती हैं. अगर आप भी यंग दिखना चाहती हैं तो हरी सब्जियां आज ही खाना शुरु कर दें.

बेहद जरुरी है एक्सरसाइज

मलाइका की फिटनेस का राज रोजाना की एक्सरसाइज रूटीन है. वह योग, पिलाटेस और कर्डियो करती हैं. इन व्यायामों से न सिर्फ उनके शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ी है बल्कि उनकी त्वचा भी टाइट और यंग बनी रहती है.

अधिक पानी का सेवन

मलाइका अरोड़ा का कहना है कि अधिक पानी पीना सेहत के लिये बेहद जरुरी है.उनका कहना है कि पानी पीने की वजह से त्वचा हमेशा हाइड्रेटेड और चमकदार रहती है. पानी आपके शरीर को डिटॉक्स भी करता है.

खुश रहना जरुरी

मलाइका का मानना है कि सकारात्मक सोच और खुश रहना जवां दिखने के लिए बहुत जरूरी है.वह तनाव से दूर रहने और सकारात्मक रहने की कोशिश करती हैं.वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताती हैं जो उन्हें खुश रहने में मदद करता है.

Also Read : Summer Friendly Makeup: अब गर्मी में भी नो टेंशन, समर फ्रेंडली मेकअप से पाएं शानदार लुक

Also Read : 15 Minute Glow Face Pack: घर पर बनाएं यह सीक्रेट फेस पैक, 15 मिनट में मिलेगा पार्लर जैसा निखार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version