Thecha Recipe: हरी मिर्च और लहसुन से बनाएं तीखा महाराष्ट्रीयन ठेचा, स्वाद ऐसा कि खाना दोगुना हो जाए

Thecha Recipe: क्या आपको तीखा खाना पसंद है और हर बार कुछ अलग ट्राय करना चाहते हैं? महाराष्ट्रीयन ठेचा का तीखापन और खुशबू पहली ही बाइट में दिल जीत लेती है. जानिए इसे घर पर बनाने का आसान तरीका.

Thecha Recipe: अगर आपको तीखा और चटपटा खाना पसंद है, तो महाराष्ट्रीयन ठेचा आपकी थाली का स्वाद पूरी तरह बदल सकता है. हरी मिर्च और लहसुन से बनने वाला यह पारंपरिक ठेचा स्वाद में बहुत तेज और बेहद लाजवाब होता है. इसकी खुशबू ही भूख बढ़ाने के लिए काफी होती है. भाकरी, रोटी या साधारण दाल-चावल के साथ यह ठेचा खाने का मजा दोगुना कर देता है. खास बात यह है कि इसे बनाना बहुत आसान है और कम समय में यह तैयार हो जाता है. एक बार इसका स्वाद चख लिया, तो हर खाने के साथ इसे बनाने का मन करेगा. तो आइये जानते हैं महाराष्ट्रीयन ठेचा बनाने की आसान विधि.

तीखा महाराष्ट्रीयन ठेचा बनाने के लिए किन चीजों की जरुरत है?:

हरी मिर्च – 150 ग्राम
तेल – 2 छोटे चम्मच
जीरा – 1 छोटा चम्मच
लहसुन की कलियां (छिली हुई) – ¼ कप
कच्ची मूंगफली – ½ कप
नमक – 1 छोटा चम्मच या स्वाद अनुसार

तीखा महाराष्ट्रीयन ठेचा कैसे बनाएं?

1. तीखा महाराष्ट्रीयन ठेचा बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च को पानी से धोकर कपड़े से पोंछ लें. साथ ही, इसके डंठल निकालकर अलग रख दें.
2. इसके बाद एक भारी तले की चौड़ी कड़ाही या तवा तेज आंच पर गरम करें. जब तेल गरम हो जाए तो उसमें मिर्च डालकर 8–10 मिनट तक चलाते हुए भूनें, जब तक उन पर छाले न पड़ जाएं. फिर मिर्च को प्लेट में निकाल लें.
3. अब उसी कड़ाही में आंच धीमी करके तेल डालें, फिर जीरा और लहसुन डालकर 2–3 मिनट तक भूनें, जब तक लहसुन हल्का सा भुन जाए. इसे भी मिर्च वाली प्लेट में निकाल लें.
4. फिर उसी कड़ाही में मूंगफली डालकर 2–3 मिनट तक भूनें और फिर प्लेट में निकालकर सभी चीजों को 5 मिनट ठंडा होने दें.
5. अब मिर्च, लहसुन और मूंगफली को सिलबट्टे या मिक्सर में दरदरा पीस लें, नमक मिलाएं और अच्छी तरह मिलाकर परोसें और तीखी महाराष्ट्रीयन ठेचा को एन्जॉय करें.

ये भी पढ़ें: Ol ki Chutney Recipe: देसी तरीके से बनाएं ओल की चटनी, एक बार खाएंगे तो बार-बार बनाएंगे

ये भी पढ़ें: Kadhi Badi Recipe: संक्रांति की बची दही से बनाएं बिहारी स्टाइल कढ़ी वडी , स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >