Lohri 2026 Dupatta Styling Ideas:लोहड़ी पर दिखना है सबसे अलग, ट्राय करें दुपट्टा स्टाइल करने के ये 5 ट्रेंडी तरीके
Lohri 2026 Dupatta Styling Ideas :लोहड़ी पर दिखना है स्टाइलिश. ट्राय करें दुपट्टा ड्रेपिंग के ये 5 ट्रेंडी डिजाइन. फुलकारी से लेकर बेल्ट स्टाइल तक जानें कैसे पाएं परफेक्ट पंजाबी लुक.
Lohri 2026 Dupatta Styling Ideas: लोहड़ी के मौके पर हर कोई खास दिखना चाहता है. अगर आप भी भीड़ से अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो दुपट्टे की ड्रेपिंग पर ध्यान देना जरूरी है.
एक साधारण-सा पटियाला सूट भी यूनिक दुपट्टा स्टाइल के जरिए रॉयल और मॉडर्न लुक दे सकता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं दुपट्टा स्टाइल करने के 5 ट्रेंडी तरीके जो आपको बना देंगे सबका फेवरेट.
बेल्ट स्टाइल ड्रेपिंग (The Belted Look): अपने दुपट्टे को एक कंधे पर रखें और कमर पर एक स्टाइलिश मेटल या एम्ब्रॉइडर्ड बेल्ट बांध लें. दुपट्टा बार-बार सरकता नहीं है और आपका फिगर भी अच्छा दिखता है.
जैकेट स्टाइल (The Cape/Jacket Style) : दुपट्टे को दोनों कंधों पर पीछे से लाकर आगे की तरफ पिन करें ताकि यह एक केप या जैकेट जैसा लुक दे. यह लुक बहुत ही रॉयल और क्लासी लगता है.
पंजाबी कुलवी स्टाइल (Traditional One-Side Pin-up): दुपट्टे को एक कंधे पर रखें और दूसरे किनारे को हाथ पर लपेटें या चूड़ियों/बंगलों के साथ पिन करें.यह एक परफेक्ट पंजाबी लड़की लुक देता है और फोटोशूट के लिए बेस्ट है.
शोल्डर और हेड कवर लुक (Royal Head Veil): लोहड़ी पूजा के समय दुपट्टा सर पर रखने का रिवाज है. एक साइड दुपट्टा कंधे पर रखें और दूसरा हिस्सा सर से होते हुए दूसरे कंधे पर फ्री छोड़ दें.इसमें आपका चेहरा बहुत सुंदर दिखता है और यह बहुत ही संस्कारी लुक देता है.
काउल नेक ड्रेप (Cowl Neck Style): दुपट्टे के दोनों सिरे कंधों पर पिन करें और बीच का हिस्सा गले के पास ‘V’ शेप की तरह नीचे लटकने दें.इससे आपका सूट का हेवी वर्क भी दिखता है और लुक भी मॉडर्न लगता है.
Also Read:Sleeveless Suit Fashion: ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट लगेंगे बेहद खूबसूरत, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन
Also Read : Makar Sankranti Mehndi Design 2026: मिनटों में लगाएं ‘पतंग’ वाली खूबसूरत मेहंदी,देखें सबसे आसान डिजाइन्स
