Velvet Blouse Design for Winter: सर्दियों में दिखें सुपर स्टाइलिश – पहनें वेलवेट के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
सर्दियों में गर्माहट और रॉयल लुक पाने के लिए ट्राई करें लेटेस्ट वेलवेट ब्लाउज डिज़ाइन्स. हाई नेक, फुल स्लीव्स और जैकेट स्टाइल ब्लाउस से आपका विंटर फैशन बनेगा और भी खास.
Velvet Blouse Design for Winter: सर्दियों में स्टाइलिश दिखना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है खुद को गर्म रखना. ऐसे में वेलवेट ब्लाउज डिज़ाइन्स आपके विंटर फेस्टिव और वेडिंग लुक को और भी ज्यादा परफेक्ट बना सकते है. साड़ी या सूट के ऊपर से स्वेटर या जैकिट पहनने से पूरा लुक बिगड़ जाता है इसलिए आप नॉर्मल फैब्रिक नहीं वेलवेट के लेटेस्ट ब्लाउज बनवाएं जो आपको गर्माहट और स्टाइल दोनों देगा.
अगर आप इस सीजन कोई यूनिक और ट्रेंडी ब्लाउज ढूंढ रही हैं, तो ये 3 लेटेस्ट Velvet Blouse Designs आपके लिए परफेक्ट हैं.
1. High Neck Velvet Blouse Design – हाई नेक वेलवेट ब्लाउज डिजाइन
अगर आप सर्दियों में स्टाइल के साथ गर्माहट भी चाहती हैं तो हाई-नेक वेलवेट ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन है. इसका हाई कॉलर नेक आपकी गर्दन को कवर देता है, जिससे ठंडी हवा नहीं लगती. इसके फ्रंट पर एम्ब्रॉइडरी या कढ़ाई का इस्तेमाल इसे और भी रिच बनाता है
2. Full Sleeves Velvet Blouse Design – फुल स्लीव्स वाले वेलवेट ब्लाउज डिजाइन
फुल स्लीव्स ब्लाउज सर्दियों में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला पैटर्न है. वेलवेट कपड़े में पूरी बाजू वाले ब्लाउज न सिर्फ ग्लैमर बढ़ाते हैं बल्कि हाथों को पूरी तरह गर्म रखते हैं.
3. Jacket Style Velvet Blouse Design – जैकेट स्टाइल वेलवेट ब्लाउज डिजाइन
जैकेट स्टाइल वेलवेट ब्लाउज आजकल फैशन लवर्स की पहली पसंद बना हुआ है. सामने बटन या जरी-कढ़ाई के साथ यह ब्लाउज मिनी जैकेट जैसा लुक देता है. इसे आप सिल्क, ऑर्गेंजा या शिफॉन साड़ी के साथ पहन सकती हैं.
