Latest Punjabi Suit Design | Vaisakhi 2025: वैशाखी 2025 पर पहनें ये लेटेस्ट पंजाबी सूट हर कोई कहेगा – वाह क्या स्टाइल है

Latest Punjabi Suit Design | Vaisakhi 2025:इस वैशाखी ट्राय करें सोनम बाजवा इंस्पायर्ड और मिरर वर्क वाले पटियाला सूट, जिन्हें पहनकर सबकी नज़रे आप पर ही टिक जाएंगी

By Pratishtha Pawar | April 13, 2025 3:18 PM

Latest Punjabi Suit Design | Vaisakhi 2025:  वैशाखी 2025 आने वाली है और यह मौका है अपने देसी लुक को एक स्टाइलिश ट्विस्ट देने का. पंजाबी सूट हमेशा से ही ट्रेडिशन और ट्रेंड का परफेक्ट मेल रहा है. इस साल के लेटेस्ट सूट डिजाइनों में कुछ ऐसे अनोखे स्टाइल्स सामने आए हैं जिन्हें देख आप भी सोचेंगी – क्या पंजाबी सूट को इस तरह भी पहना जा सकता है? आइए जानते हैं Vaisakhi के लिए सबसे स्टाइलिश और ट्रेंडी पंजाबी सूट डिजाइंस.

1. Latest Punjabi Suit Design| Chanderi Style Patiala Suit | चंदेरी स्टाइल पटियाला सूट

Latest punjabi suit design | vaisakhi 2025 | chanderi style patiala suit

अगर आप एलिगेंट और रॉयल लुक चाहती हैं तो चंदेरी फैब्रिक वाला पटियाला सूट जरूर ट्राय करें. यह फैब्रिक न केवल हल्का होता है बल्कि इसमें शाइनी टेक्सचर आपको खास लुक देता है. गोल्डन, ऑफ व्हाइट और पेस्टल रंगों में उपलब्ध यह सूट झुमकों और पंजाबी जूतियों के साथ पहनने पर बेहद खूबसूरत लगता है.

2. Traditional Punjabi Suit | ट्रेडिशनल पंजाबी सूट

Traditional punjabi suit

ट्रेडिशनल पंजाबी सूट का क्रेज कभी कम नहीं होता. लाल, पीला, नारंगी और हरा जैसे ब्राइट कलर के कपड़ों में बना यह सूट वैशाखी के कलरफुल सेलिब्रेशन को और भी खास बना देता है. हैवी दुपट्टा, मल्टीकलर सलवार और गोल्डन गोटा वर्क इसे फेस्टिव परफेक्ट बनाते हैं.

3. Modern Punjabi Suit | मॉडर्न पंजाबी सूट

Modern punjabi suit | मॉडर्न पंजाबी सूट

अगर आप कुछ नया और हटकर पहनना चाहती हैं तो मॉडर्न पंजाबी सूट ट्राय करें. इसमें कुर्ती को शॉर्ट या हाई-लो स्टाइल में रखा जाता है और पटियाला की जगह धोटी या प्लाज़ो स्टाइल सलवार दी जाती है. नेट, सिल्क और ऑर्गेन्ज़ा जैसे फैब्रिक्स में यह सूट बहुत ही स्टनिंग दिखता है.

4. Sonam Bajwa Inspired Punjabi Suit | सोनम बाजवा पंजाबी सूट

Sonam bajwa inspired punjabi suit

सोनम बाजवा के सूट लुक्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. उनका सिंपल yet स्टाइलिश सूट लुक लड़कियों के बीच काफी फेमस है. कॉटन या मलबरी सिल्क की कुर्ती के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट पटियाला सलवार और सिंपल दुपट्टा इस लुक को खास बनाता है. लाइट मेकअप और स्टेटमेंट झुमके के साथ आप इस वैशाखी पर सबका ध्यान खींच सकती हैं.

Also Read: Jhumka Designs: एथनिक आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे ये झुमका

5. Chikankari Patiala Suit | चिकनकारी पटियाला सूट

Chikankari patiala suit

अगर आप सफेद या पेस्टल टोन में कुछ नजाकत भरा पहनना चाहती हैं तो चिकनकारी पटियाला सूट परफेक्ट चॉइस है. यह लुक खासतौर पर दिन के फंक्शंस के लिए बहुत अच्छा रहता है. चिकनकारी की खूबसूरत कढ़ाई आपको एक रॉयल और ग्रेसफुल फील देती है.

6. Block Print & Gota Work Patiala Suit | ब्लॉक प्रिंट और गोटा पटियाला सूट

Block print & gota work patiala suit | ब्लॉक प्रिंट और गोटा पटियाला सूट

ब्लॉक प्रिंट हमेशा से ही आर्टिस्टिक पसंद वालों का फेवरेट रहा है. अगर आप देसी टच के साथ थोड़ा ट्रेडिशन जोड़ना चाहती हैं तो गोटा वर्क और ब्लॉक प्रिंट वाला पटियाला सूट ट्राय करें. राजस्थानी और पंजाबी कल्चर का फ्यूजन लुक आपको हर पार्टी में खास बनाएगा.A

7. Mirror Work Patiala Suit | मिरर वर्क पटियाला सूट

Mirror work patiala suit

अगर आप ग्लैमर और शाइन चाहती हैं तो मिरर वर्क पटियाला सूट से बेहतर कुछ नहीं. यह सूट खासकर नाइट फंक्शन्स या वैशाखी की भंगड़ा नाइट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें चोली स्टाइल कुर्ती और फ्लेयर पटियाला सलवार का कॉम्बो ट्रेंड में है.

8. Phulkari Work Patiala Suit | फूलकारी वर्क वाला पटियाला सूट

Phulkari work patiala suit | punjabi suit | sonam bajwa

फूलकारी पंजाब की पहचान है और अगर आप असली पंजाबी लुक चाहती हैं तो फूलकारी वर्क वाला पटियाला सूट पहनना न भूलें. ब्राइट कलर्स में की गई कढ़ाई, हैवी दुपट्टा और ट्रेडिशनल पटियाला सलवार – यह सब मिलकर आपके लुक को बना देगा एकदम हटके.

Vaisakhi 2025 पर अगर आप भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं तो इन लेटेस्ट पंजाबी सूट डिज़ाइनों को जरूर ट्राय करें. चाहे वो ट्रेडिशनल लुक हो या मॉडर्न टच, हर स्टाइल में है एक अलग सी बात जो आपको स्टाइलिश और खूबसूरत बनाएगा.

Also Read: Shehnaaz Gill Inspired Punjabi look: गुरु नानक जयंती पर शहनाज गिल के पंजाबी लुक को अपनाकर दिखें पंजाबन

Also Read: Patiala Suit Designs for Guru Nanak Jayanti: गुरुपर्व पर पहनें ये डिजाइनर पंजाबी पटियाला सूट, पाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक

Also Read: Sonam Bajwa Inspired Lohri Look: इस लोहड़ी पर अपनाएं ये 7 स्टाइलिश लुक