Latest Payal Design For Teej:पिया की नजरें रहेंगी आप पर,तीज पर पहनें ये लेटेस्ट पायल डिजाइन

Latest Payal Design For Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज के लिए चुनें ये लेटेस्ट और खूबसूरत पायल डिजाइन जो आपके हर कदम को बनाए खास.

By Shinki Singh | August 18, 2025 2:14 PM

Latest Payal Design For Teej: तीज का त्यौहार हर सुहागिन के लिए बेहद खास होता है.इस दिन हर पत्नी अपने पति के लिए सोलह श्रृंगार करके सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है और श्रृंगार तो पायल की खनक के बिना अधूरा सा लगता है.

Latest payal design for teej:पिया की नजरें रहेंगी आप पर,तीज पर पहनें ये लेटेस्ट पायल डिजाइन 7

अगर आप भी इस तीज अपने पिया के लिए कुछ ऐसा खास पहनना चाहती हैं कि उनकी नजरें आप पर से हटें ही न तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं.

Latest payal design for teej:पिया की नजरें रहेंगी आप पर,तीज पर पहनें ये लेटेस्ट पायल डिजाइन 8

घुंघरू वाली पायल

यह डिजाइन हमेशा फैशन में रहता है और तीज जैसे त्यौहार के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसमें लगी घुंघरू की खनक आपके हर कदम को और भी मधुर बना देगी. इसमें आप पतले या मोटे घुंघरू दोनों तरह के डिजाइन चुन सकती हैं.

Latest payal design for teej:पिया की नजरें रहेंगी आप पर,तीज पर पहनें ये लेटेस्ट पायल डिजाइन 9

स्टोन और कुंदन वर्क वाली पायल

अपने पायल में रंग भरने के लिए आप स्टोन, कुंदन या रंगीन मीनाकारी वाले डिजाइन चुन सकती हैं. ये पायल आपके लहंगे या साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगेंगे और आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे.

Latest payal design for teej:पिया की नजरें रहेंगी आप पर,तीज पर पहनें ये लेटेस्ट पायल डिजाइन 10

हम आपके लिए तीज 2025 के लिए चुने गए लेटेस्ट और सबसे खूबसूरत पायल डिजाइन का एक खास कलेक्शन लाए हैं.ये डिजाइन्स न सिर्फ ट्रेंडी हैं बल्कि आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देंगे.

Latest payal design for teej:पिया की नजरें रहेंगी आप पर,तीज पर पहनें ये लेटेस्ट पायल डिजाइन 11

ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर पायल

आजकल ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर पायल बहुत ट्रेंड में हैं. ये पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह के कपड़ों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं.

Latest payal design for teej:पिया की नजरें रहेंगी आप पर,तीज पर पहनें ये लेटेस्ट पायल डिजाइन 12

Also Read : Latest Silver Anklet Kada Payal Designs: पायल की छन-छन से धड़केगा साजन का दिल,देखें लेटेस्ट फैशन ट्रेंड

Also Read : Latest Silver Bracelet Design: दिखें सबसे अलग, ट्राय करें घुंघरू वाले ब्रासलेट के ये ट्रेंडी डिजाइन