Latest Kundan Choker Designs: ट्रेडिशनल ज्वेलरी में बना नया ट्रेंड, कुंदन चोकर से पाएं रॉयल और एलीगेंट लुक

Latest Kundan Choker Designs: इस वेडिंग और पार्टी सीजन में हर नजरें अपनी ओर खींचने के लिए जानें इस सीजन के सबसे लेटेस्ट और स्टाइलिश कुंदन चोकर डिजाइंस.

By Shubhra Laxmi | January 9, 2026 3:02 PM

Latest Kundan Choker Designs: इस वेडिंग और पार्टी सीजन में ट्रेडिशनल ज्वेलरी का ट्रेंड फिर से लौट आया है, और कुंदन चोकर इसके सबसे बड़े स्टार बन गए हैं. यह सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि आपके लुक को रॉयल और एलीगेंट टच देने वाला स्टाइल स्टेटमेंट है. चाहे शादी, रिसेप्शन, फैमिली फंक्शन या त्योहार हो, कुंदन चोकर हर आउटफिट को ग्लैम और खास बना देता है. इस सीजन के ट्रेंडिंग डिजाइंस में आपको मिलेगा क्लासिक, मॉडर्न और पार्टी वियर के लिए परफेक्ट ऑप्शन. अगर आप चाहते हैं कि आपका लुक हर नजरों में छा जाए, तो यहां देखें कुंदन चोकर के लेटेस्ट और बेस्ट डिजाइंस.

Latest Kundan Choker Designs

क्लासिक गोल्ड कुंदन चोकर | Classic Gold Kundan Choker

Classic gold kundan choker

क्लासिक गोल्ड कुंदन चोकर हमेशा से शादी और त्योहार के लिए पहला विकल्प रहा है. इसका गोल्ड बेस और बारीक कुंदन वर्क हर लुक में रॉयल टच जोड़ता है. यह डिजाइन खासकर पारंपरिक लहंगों और साड़ी के साथ शानदार लगता है. इस सीजन, गोल्ड कुंदन चोकर की नई मोटिफ़्स और पैटर्न बेहद ट्रेंडिंग हैं.

मॉडर्न स्टेटमेंट कुंदन चोकर | Modern Statement Kundan Choker

Classic gold kundan choker

अगर आप अपने आउटफिट में मॉडर्न ट्विस्ट चाहते हैं, तो स्टेटमेंट कुंदन चोकर बेस्ट ऑप्शन है. बड़े स्टोन और यूनिक डिजाइन इसे पार्टी और रिसेप्शन वियर के लिए परफेक्ट बनाते हैं. यह पहनने में हल्का और ग्लैमरस भी लगता है. नए सीजन में ऐसे चोकर का कॉम्बिनेशन मिनिमलिस्ट लुक के साथ भी शानदार दिखता है.

पर्ल और कुंदन फ्यूजन | Pearl & Kundan Fusion

Pearl & kundan fusion

पर्ल और कुंदन का मिक्स यह चोकर डिजाइन बेहद एलीगेंट और स्टाइलिश लगता है. यह खासकर वेस्टर्न-इंडियन फ्यूजन आउटफिट के साथ अच्छी तरह मैच करता है. छोटे पर्ल और बारीक कुंदन स्टोन इसे हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट बनाते हैं. इस वेडिंग सीजन, पर्ल-कुंदन फ्यूजन डिजाइन बहुत पसंद किया जा रहा है.

लेयर्ड कुंदन चोकर | Layered Kundan Choker

Layered kundan choker

लेयर्ड चोकर ट्रेंड अब हर पार्टी और शादी में नजर आता है. यह कई लेयर्स में कुंदन वर्क और स्टोन वर्क का कॉम्बिनेशन देता है, जिससे लुक ज्यादा रॉयल और भारी लगता है. लहंगा या अनारकली के साथ पहनने पर यह डिजाइन स्टाइल और क्लास दोनों बढ़ा देता है. नए साल में लयर्ड कुंदन चोकर सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं.

मिनिमलिस्ट कुंदन चोकर | Minimalist Kundan Choker

Minimalist kundan choker

मिनिमलिस्ट डिजाइन वाले कुंदन चोकर उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं जो हल्का और क्लासी लुक पसंद करते हैं. छोटे स्टोन और साफ कटिंग इसे सिंपल लेकिन एलीगेंट बनाती है. ऑफिस पार्टी या कम फॉर्मल फैमिली फंक्शन में इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. यह डिजाइन क्लासिक आउटफिट के साथ मॉडर्न टच भी देती है.

ये भी पढ़ें: Jhumka Designs for Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर दिखना है सबसे अलग तो ट्राई करें ये ट्रेडिशनल लुक वाले झुमके