Latest Ghungroo Wali Bichiya: अब पैरों में बजेगी खनक, ट्रेंड में है घुंघरू वाली बिछिया

Latest Ghungroo Wali Bichiya: लेटेस्ट डिजाइनों वाली बिछिया से सजाएं अपने कदम. जानें ट्रेंडिंग स्टाइल्स, लेटेस्ट डिजाइन और पहनने के स्मार्ट टिप्स.

By Shinki Singh | May 15, 2025 6:57 PM

Latest Ghungroo Wali Bichiya: घुंघरू वाली बिछिया आजकल ट्रेडिशनल लुक में एक नया ट्रेंड बन चुकी है. यह केवल शादीशुदा महिलाओं की पहचान नहीं बल्कि अब यह फैशन और फोक ड्रेसिंग का भी हिस्सा बन गई है. आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइनों के बारे में.

Latest ghungroo wali bichiya: अब पैरों में बजेगी खनक, ट्रेंड में है घुंघरू वाली बिछिया 8

सिंगल बैंड घुंघरू बिछिया सिंपल डिजाइन जिसमें एक पतला चांदी या ऑक्सिडाइज्ड मेटल का बैंड होता है.नीचे छोटे घुंघरू जुड़े होते हैं जो चलते समय मधुर खनक देते हैं. डेली वियर के लिए परफेक्ट है.

Latest ghungroo wali bichiya: अब पैरों में बजेगी खनक, ट्रेंड में है घुंघरू वाली बिछिया 9

डबल लेयर बिछिया दो परतों में डिजाइन होती है.ऊपर सिंपल मेटल बैंड और नीचे लटकते घुंघरू.यह थोड़ा हेवी लुक देती है और ट्रेडिशनल फंक्शन्स में खूब जचती है.

Latest ghungroo wali bichiya: अब पैरों में बजेगी खनक, ट्रेंड में है घुंघरू वाली बिछिया 10

कस्टम शेप बिछिया में ऊपर हार्ट, मोर या कमल का डिजाइन बना होता है और उसके नीचे छोटे-छोटे घुंघरू झूलते हैं. युवा महिलाओं और नई दुल्हनों में काफी पॉपुलर है.

Latest ghungroo wali bichiya: अब पैरों में बजेगी खनक, ट्रेंड में है घुंघरू वाली बिछिया 11

बिछिया के ऊपर बर्ड (पक्षी) या बेल (बेल-पत्तियों) की आकृति होती है और नीचे घुंघरू़ह कलात्मक और यूनिक डिज़ाइन होती है.

Latest ghungroo wali bichiya: अब पैरों में बजेगी खनक, ट्रेंड में है घुंघरू वाली बिछिया 12
Latest ghungroo wali bichiya: अब पैरों में बजेगी खनक, ट्रेंड में है घुंघरू वाली बिछिया 13

Also Read : Latest Silver Anklet Kada Payal Designs: पायल की छन-छन से धड़केगा साजन का दिल,देखें लेटेस्ट फैशन ट्रेंड

Also Read : Latest Silver Bracelet Design: दिखें सबसे अलग, ट्राय करें घुंघरू वाले ब्रासलेट के ये ट्रेंडी डिजाइन

Also Read : Best lipstick Colors For Summer: अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो इन लिपस्टिक शेड्स को जरूर करें ट्राय

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद

Also Read : Red Bangles Styling Tips: साजन जी को करना है इम्प्रेस तो पहनें लाल रंग की चूड़ियां,फिर देंखे कमाल

Next Article

Exit mobile version