Latest Bridal Chura Designs:दुल्हनों के लिए ट्रेंड में हैं ये न्यू और स्टाइलिश चूड़ा डिजाइन

Latest Bridal Chura Designs : लेटेस्ट ब्राइडल चूड़ा डिजाइन्स 2025 में देखें मिनिमलिस्ट, पेस्टल, नाम वाले वाले चूड़े के ट्रेंड. जानें कौन-सा चूड़ा डिजाइन आपकी ब्राइडल लुक को बनाएगा सबसे खास और रॉयल.

By Shinki Singh | October 30, 2025 2:03 PM

Latest Bridal Chura Designs: दुल्हन बनना हर लड़की के लिये सौभाग्य की बात होती है.हर दुल्हन चाहती है कि उसके शादी के दिन की हर चीज परफेक्ट हो और वह बेहद ही खूबसूरत लगे.ऐसा माना जाता है कि दुल्हन का श्रृंगार चूड़े के बिना अधूरा होता है.ऐसे में अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं या किसी खास को उपहार देना चाहती हैं तो इस साल के न्यू और ट्रेंडिंग चूड़ा डिजाइन आपके हाथों की शोभा को दोगुना कर देंगे.

Latest bridal chura designs

मिनिमलिस्ट और स्लीक चूड़ा: यह ट्रेंड उन दुल्हनों के लिए है जो भारी-भरकम चूड़ा नहीं पहनना चाहतीं. इस डिज़ाइन में चूड़ियों की संख्या कम होती है और कुछ पतले लेकिन स्टाइलिश कड़े हाथों को मॉडर्न और ग्रेसफुल लुक देते हैं.

Minimal chura design for dulhan

पेस्टल और डुअल-टोन चूड़ा:आजकल दुल्हनें लाल या मैरून की जगह पेस्टल पिंक, पीच, लैवेंडर या स्काई ब्लू जैसे हल्के रंग चुन रही हैं. इन रंगों को गोल्डन या सिल्वर टच के साथ मिलाकर डुअल-टोन लुक दिया जाता है.

Latest-bridal-chura-designs-2

पर्सनलाइज्ड या नाम वाला चूड़ा :इस ट्रेंड में चूड़े पर दुल्हन और दूल्हे का नाम शादी की तारीख या कोई खास शब्द लिखा होता है.यह भी देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है.

Personalized name chura for bride

डायमंड और कुंदन वर्क वाला रॉयल चूड़ा : यह चूड़ा पारंपरिक और रॉयल लुक पसंद करने वाली दुल्हनों के लिए बेस्ट है. इसमें कुंदन, मिरर और डायमंड जैसी बारीक कारीगरी की जाती है जो रोशनी में खूबसूरती से चमकती है.

Latest bridal chura designs

also Read : Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन

Also Read : Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन

Also Read : Latest Bangles Design: हल्की खनक और मॉडर्न लुक,देखें लेटेस्ट चूड़ी और कंगन डिजाइन