Latest Bangles Design: हल्की खनक और मॉडर्न लुक,देखें लेटेस्ट चूड़ी और कंगन डिजाइन
Latest Bangles Design : हल्की खनक और मॉडर्न लुक के साथ सादगी और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन. देखें नया कलेक्शन और अपने हाथों को बनाएं ट्रेंडी और क्लासी.
Latest Bangles Design: चूड़िया और कंगन का फैशन हमेशा से महिलाओं और लड़कियों को लुभाता रहा है. बात जब फेस्टिबल की हो तब तो हर कोई सबसे खूबसूरत और स्टाइलिस्ट दिखना चाहता है. ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं का शृंगार चूड़ियों के बिना अधूरा होता है. तो चलिये इस फेस्टिव सीजन में हाथों को सजाते हैं लेटेस्ट बैंग्लस डिजाइन से.
सिंगल या डबल कड़ा: भारी चूड़ियों का सेट पहनने के बजाय अब हाथों में केवल एक या दो चौड़े कड़े पहनने का फैशन है. इन कड़ों पर डायमंड स्टड या बारीक जाली वर्क होता है जो बेहद रॉयल लुक देता है.
मल्टी-मेटल सेट्स: आजकल गोल्ड बैंगल्स के साथ सिल्वर या रोज गोल्ड के कंगन मिलाकर पहनने का ट्रेंड है. यह मिक्स-एंड-मैच लुक को यूनिक और ट्रेंडी बनाता है.
स्टोन जड़ी चूड़ियां : चमकदार स्टोन के साथ डिजाइन की गई यह चूड़ियां आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देती है.शादी, पार्टी या स्पेशल मौके के लिए परफेक्ट स्टाइल आइकन हैं यह.
चूड़ी-कंगन सेट : इस सेट में बीच में एक या दो चौड़े कंगन होते हैं और उनके दोनों तरफ बारीक चूड़ियों का सेट होता है.
Also Read : Latest Bangles Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये बैंगल डिजाइन्स,देखें लेटेस्ट कलेक्शन
Also Read : Latest Bichiya Designs: हर बजट में मिलेंगे ट्रेंडी और स्टाइलिस्ट पायल के डिजाइन
