Bangles Design: हाथों की रौनक बढ़ाने वाले 4 ट्रेंडी चूड़ी डिजाइन

ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न लुक, ये चार बैंगल डिज़ाइन हर आउटफिट के साथ लगेंगे परफेक्ट. जानें कौन-सा डिजाइन रहेगा आपके लिए सबसे खास.

By Pratishtha Pawar | November 10, 2025 3:37 PM

Bangles Design: चाहे शादी-ब्याह का मौका हो, त्योहार या फिर कोई खास सेलिब्रेशन, चूड़ियां हमेशा लुक को कम्प्लीट करती हैं. आजकल मार्केट में तरह-तरह के bangles designs ट्रेंड में हैं, जो पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं. आइए जानते हैं चार ऐसे खूबसूरत डिजाइन जो हर मौके पर आपके लुक को चार चांद लगा देंगे.

Bangles Design: हर लुक को बनाएं खास इन खूबसूरत बैंगल डिजाइन्स के साथ

1. Golden Bangles Design: सुनहरे रंग की चूड़ियां

Bangles design: हाथों की रौनक बढ़ाने वाले 4 ट्रेंडी चूड़ी डिजाइन 5

सुनहरे रंग की चूड़ियां हर किसी को पसंद आती हैं. इनकी शाइन और रॉयल लुक किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से मैच कर जाती है और सेट भी बहुत आसानी से बन जाता है. अगर आप किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में जा रही हैं तो गोल्डन बैंगल्स आपके एथनिक आउटफिट के साथ बेहद सुंदर लगेंगे.

2. Silver Bangles Design: सिल्वर बैंगल्स डिजाइन

Bangles design: हाथों की रौनक बढ़ाने वाले 4 ट्रेंडी चूड़ी डिजाइन 6

सिल्वर बैंगल्स सादगी और एलीगेंस का खूबसूरत मेल हैं. ये हल्के वजन के होते हैं और कैजुअल या ऑफिस लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहते हैं. इन्हें आप वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी पहन सकती हैं.

Also Read: Oxidised Kada Bangles: फैशन में छाया है ऑक्सीडाइज चूड़ियों का क्रेज देखें 15 लेटेस्ट डिजाइन

3. Red Bangles Design: लाल रंग की चूड़ियां है सदाबहार

Bangles design: हाथों की रौनक बढ़ाने वाले 4 ट्रेंडी चूड़ी डिजाइन 7

लाल चूड़ियों का अपना अलग ही आकर्षण होता है. शादी या त्योहार के मौकों पर ये शुभ मानी जाती हैं. रेड बैंगल्स को गोल्ड या स्टोन वर्क के साथ पहनने से हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है.

Also Read: Beautiful Bangle Design: कांच की चूड़ियों के साथ करें ये यूनिक पेयरिंग, हाथों को दे ऐस्थेटिक लुक

4. Colourful Bangles Design: रंग-बिरंगी चूड़ियां, हेवी चूड़ा सेट

Bangles design: हाथों की रौनक बढ़ाने वाले 4 ट्रेंडी चूड़ी डिजाइन 8

रंग-बिरंगी चूड़ियां हमेशा ट्रेंडी और फ्रेश लुक देती हैं. कॉलेज, पार्टी या मेहंदी फंक्शन में कलरफुल बैंगल्स पहनना हमेशा एक अच्छा विकल्प है. ये किसी भी आउटफिट में चंचलता और जोश भर देती हैं.

हर डिजाइन का अपना अंदाज होता है, बस जरूरत है सही मौके पर सही चूड़ियों के चयन की ताकि आपका लुक हो सबसे अलग और आकर्षक.

Also Read: Best Hairstyle for Saree Look: छोटे और पतले बालों में ट्राय करें आलिया भट्ट से इंस्पायर्ड हेयरस्टाइल, साड़ी लुक लगेगा और भी ग्लैमरस