Baby Names: बच्चे का नाम रखना माता-पिता के लिए बहुत खास और यादगार पल होता है. नाम सिर्फ पहचान नहीं, बल्कि बच्चे की पूरी जिंदगी से जुड़ा होता है. इसलिए हर मां-बाप चाहते हैं कि नाम प्यारा हो, सुनने में अच्छा लगे और आज के समय के हिसाब से नया भी हो. लेकिन इतने सारे नामों में से सही नाम चुनना आसान नहीं होता. अगर आप भी अपने बेटे या बेटी के लिए एक सुंदर और लेटेस्ट नाम की तलाश में हैं, तो यहां दी गई नामों की लिस्ट आपकी यह परेशानी आसान कर देगी.
बेटे के लिए लेटेस्ट और प्यारे नाम कौन से हैं?
आरव (Aarav) – शांत और समझदार.
वियान (Vian) – आगे बढ़ने वाला.
अयान (Ayan) – भगवान का तोहफा.
कियान (Kiaan) – राजा जैसा, सम्मान वाला.
अद्विक (Advik) – अनोखा, सबसे अलग.
रिहान (Rehaan) – दयालु और नरम दिल वाला.
युग (Yug) – नया समय, नया दौर.
दक्ष (Daksh) – होशियार और तेज.
शिवांश (Shivansh) – भगवान शिव का अंश.
समर (Samar) – मजबूत और साहसी.
बेटी के लिए लेटेस्ट और प्यारे नाम कौन से हैं?
सिया (Siya) – देवी सीता का नाम.
आन्या (Anya) – दयालु और प्यारी.
रिया (Riya) – खुश रहने वाली.
मीरा (Meera) – कृष्ण भक्त, सच्चे प्रेम वाली.
अन्वी (Anvi) – समझदार और आगे बढ़ने वाली.
काव्या (Kavya) – कविता जैसी सोच वाली.
निधि (Nidhi) – खजाना, अनमोल.
ईशा (Isha) – देवी पार्वती का नाम.
पायल (Payal) – मीठी आवाज का भाव.
आर्या (Arya) – नेक और अच्छी आदतों वाली.
ये भी पढ़ें: Unique Baby Boy Names: बेटे का नाम रखना है खास और यादगार? यहां देखें चुनिंदा यूनिक नामों की लिस्ट
ये भी पढ़ें: Baby Boy Names: बेटे के नाम से बनेगी उसकी पहचान, यहां देखें चुनिंदा और प्यारे नाम
ये भी पढ़ें: Baby Girl Names: बेटी के नाम में छुपी पहचान, यहां देखें खास और प्यारे नामों की लिस्ट
Disclaimer:यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
