Mehndi Design : Karwa Chauth 2020 व्रत के लिए यहां से चुनें सरल और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Mehndi Design for Karwa Chauth 2020, Karwa Chauth Latest simple Mehndi Designs Images, Pics, Photos for Hands: हर सुहागन महिला के लिए करवाचौथ का व्रत और पूजन बहुत विशेष होता है. इस बार 4 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. ये व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास माना जाता है. वहीं, कुंवारी लड़कियां यह व्रत सुयोग्य जीवनसाथी पाने के लिए रखती हैं. करवा चौथ पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह सुहाग की निशानी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2020 10:46 PM

मुख्य बातें

Mehndi Design for Karwa Chauth 2020, Karwa Chauth Latest simple Mehndi Designs Images, Pics, Photos for Hands: हर सुहागन महिला के लिए करवाचौथ का व्रत और पूजन बहुत विशेष होता है. इस बार 4 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. ये व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास माना जाता है. वहीं, कुंवारी लड़कियां यह व्रत सुयोग्य जीवनसाथी पाने के लिए रखती हैं. करवा चौथ पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह सुहाग की निशानी है.

लाइव अपडेट

Simple mehndi Design for Karwa Chauth 2020

Karva Chauth (करवाचौथ का व्रत) Mehndi Design

Karwa Chauth 2020, simple Mehndi Design for Karwa Chauth 2020, Karwa Chauth Latest Mehndi Designs Images, Pics, Photos for Hands: हर सुहागन महिला के लिए करवाचौथ का व्रत और पूजन बहुत विशेष होता है. इस बार 4 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. ये व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास माना जाता है. वहीं, कुंवारी लड़कियां यह व्रत सुयोग्य जीवनसाथी पाने के लिए रखती हैं. करवा चौथ पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह सुहाग की निशानी है.

मान्यता है कि ये व्रत सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर के लिए रखा था. इसी व्रत की वजह से उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिला था तभी से सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. इसमें महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजा करती है. इस पूजा में मेहंदी का भी खासा महत्व है. तो चलिए इस करवा चौथ आपको बताते है लेटेस्ट डिजाइन जो ट्रेंड में हैं.

पैरों में मेहंदी का ये खूबसूरत डिजायन आप ट्राई कर सकते हैं. इस डिजायन को लगवाने में कम समय लगता है और यह दिखता भी बेहद खूबसूरत है.

मेहंदी की इस डिजायन से भी आप अपनी हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं.

करवा चौथ पर आप लेस डिजायन वाली मेहंदी लगा सकते हैं. इस डिजायन में हाथों की खूबसूरती उभरकर दिखती हैं.

इस डिजायन को भी आप ट्राई कर सकती है. यह खूबसूरत तो लगता ही है साथ ही इसे लगवाने में भी कम समय लगता है.

करवा चौथ पर आप हाथ के बैक साइड में इस डिजाइन का ट्राई कर सकती है.

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ने वाला संकष्टी चतुर्थी व्रत को ही करवा चौथ का व्रत कहा जाता है, इस साल करवा चौथ 4 नवम्बर दिन बुधवार को मनाया जाएगा. पति की दीर्घायु, यश-कीर्ति और सौभाग्य में वृद्धि के लिए इस व्रत को विशेष फलदायी माना गया है. इस बार 4 नवंबर, बुधवार – शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक करवा चौथ की संध्या पूजा का शुभ मुहूर्त है, जबकि बताया जा रहा है कि इस व्रत के दिन चंद्रोदय शाम 7 बजकर 57 मिनट तक होगा.

Karwa Chauth Mehndi Design 2020: करवा चौथ के लिए सुंदर मेहंदी डिजाइन, देखें तसवीरें और अपने हाथों पर करें ट्राई

Next Article

Exit mobile version