Kajari Teej Special Mehndi Design: हाथों में रचाएं प्यार भरी मेहंदी, साजन हो जाएंगे आप पर फिदा

Kajari Teej Special Mehndi Design: 12 अगस्त को कजरी तीज का पर्व है, और इस मौके पर सज-धज कर हाथों में मेहंदी लगाना हर महिला के लिए खास होता है. तो आज हम आपको दिखा रहे हैं कुछ ऐसे सिंपल, स्टाइलिश और फटाफट बनने वाले मेहंदी डिज़ाइन्स, जिन्हें आप सिर्फ 5 मिनट में अपने हाथों पर सजा सकती हैं.

By Prerna | August 6, 2025 1:20 PM

Kajari Teej Special Mehndi Design: त्योहारों के समय हाथों पर मेहंदी लगाना एक खास परंपरा होती है, लेकिन घर के कामकाज के चलते कई बार हमें पार्लर जाकर मेहंदी लगवाने का समय ही नहीं मिल पाता. ऐसे में जरूरी है कि कुछ ऐसे आसान और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स सीखे जाएं, जिन्हें आप घर पर ही बहुत कम समय में खुद लगा सकें. 12 अगस्त को कजरी तीज का पर्व है, और इस मौके पर सज-धज कर हाथों में मेहंदी लगाना हर महिला के लिए खास होता है. तो आज हम आपको दिखा रहे हैं कुछ ऐसे सिंपल, स्टाइलिश और फटाफट बनने वाले मेहंदी डिज़ाइन्स, जिन्हें आप सिर्फ 5 मिनट में अपने हाथों पर सजा सकती हैं.

सिंपल जाल वाली मेहंदी 

आप गोल टिक्की और फ्लोरल डिज़ाइनों को ट्राय कर सकती हैं. इन डिज़ाइनों में आप फूलों की सुंदर कलियों से भरे पैटर्न पूरे हाथों पर बना सकती हैं. उंगलियों पर भी हल्का-सा जाल बनाकर आप अपने हाथों को खूबसूरती से भरा हुआ लुक दे सकती हैं.

Kajari teej special mehndi design:

मंडला आर्ट

मंडला डिज़ाइन में एक सर्कल के अंदर बारीकी से पैटर्न बनते हैं, जो बेहद आकर्षक लगते हैं. उंगलियों पर आप इसी तरह की जालीदार या भरी हुई डिजाइन बना सकती हैं. यह खासतौर पर उन लोगों को पसंद आती है जो ज्यादा भारी मेहंदी नहीं लगाना चाहते लेकिन फिर भी कुछ स्टाइलिश दिखना चाहते हैं.

Kajari teej special mehndi design:

रिंग स्टाइल मेहंदी

अगर आप कुछ मॉडर्न और फाइन डिज़ाइन चाहती हैं तो रिंग स्टाइल मेहंदी एक अच्छा ऑप्शन है. यह खासकर उंगलियों पर बेहद सुंदर लगती है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता. थोड़ी बारीकी से बनाई गई ये डिज़ाइन हाथों की शोभा बढ़ा देती है.

Kajari teej special mehndi design:

गोल टिक्की 

गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन सबसे लोकप्रिय और आसान डिज़ाइन में से एक है. आप इसे बीच में बनाकर उसके चारों तरफ फूल-पत्तियों की बॉर्डर बना सकती हैं या बेल स्टाइल में सजा सकती हैं.

Kajari teej special mehndi design:

बेल मेहंदी 

बेल स्टाइल की मेहंदी देखने में बेहद मॉडर्न लगती है. आप इसे हाथफूल (हाथ की ज्वेलरी) की तरह बना सकती हैं. खासकर बीच की उंगली से बेल को शुरू करके हाथ के पिछले हिस्से तक डिजाइन बनाएं. इसे हाथों के आकार के अनुसार बनाना ज्यादा अच्छा रहता है.

Kajari teej special mehndi design:

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Mehndi Design: राखी के दिन को बनाएं यादगार, इन यूनिक मेहंदी डिज़ाइनों के साथ

यह भी पढ़ें: Mehndi Design: पाना है सावन में साजन का प्यार, तो हाथों में रचाएं प्यार भरी मेहंदी 

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Easy Mehndi Design: बस 5 मिनट में पैरों में लगाएं ये आसान मेहंदी डिजाइन, देखने वाले करेंगे तारीफ