Jitiya Gold Locket Designs: क्या आप भी जितिया में कम बजट में चाहते हैं लेटेस्ट गोल्ड लॉकेट, देखें शानदार डिजाइन

Jitiya Gold Locket Designs: जितिया पर दिखें सबसे खास. देखें गोल्ड लॉकेट के लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन जो ट्रेंड में हैं और आपके बजट में भी फिट बैठेंगे.

By Shinki Singh | September 11, 2025 6:37 PM

Jitiya Gold Locket Designs: जितिया का त्योहार आ रहा है और हर महिला की यही ख्वाहिश होती है कि वह सबसे खास दिखे. इस दौरान नए और शानदार गोल्ड लॉकेट डिजाइन खरीदना चाहती हैं लेकिन कई बार बजट एक बड़ी चुनौती बन जाता है.अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसे लेटेस्ट गोल्ड लॉकेट के डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप कम बजट में भी खरीद सकती हैं.

Jitiya gold locket designs: क्या आप भी जितिया में कम बजट में चाहते हैं लेटेस्ट गोल्ड लॉकेट, देखें शानदार डिजाइन 7

ये डिजाइन न सिर्फ लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार हैं बल्कि इतनी खूबसूरत हैं कि हर कोई इनकी तारीफ करेगा. तो चलिए देखते हैं कम बजट में आने वाले इन शानदार लॉकेट्स को.

Jitiya gold locket designs: क्या आप भी जितिया में कम बजट में चाहते हैं लेटेस्ट गोल्ड लॉकेट, देखें शानदार डिजाइन 8

ट्रेडिशनल डिजाइन्स (Traditional Designs):जितिया पर्व का धार्मिक महत्व होता है इसलिए पारंपरिक डिजाइन हमेशा पसंद किए जाते हैं. आप गणेश जी, ओम (ॐ) या कलश जैसे छोटे और बारीक डिजाइन वाले लॉकेट देख सकते हैं. ये डिज़ाइन 2 से 4 ग्राम वजन में भी शानदार लगते हैं.

Jitiya gold locket designs: क्या आप भी जितिया में कम बजट में चाहते हैं लेटेस्ट गोल्ड लॉकेट, देखें शानदार डिजाइन 9

मॉडर्न और मिनिमलिस्ट डिजाइन :अगर आप रोज पहनने के लिए कोई हल्का और स्टाइलिश डिजाइन चाहती हैं तो मिनिमलिस्ट डिजाइन सबसे अच्छे हैं. इसमें छोटे गोल, चौकोर या त्रिकोणीय आकार के लॉकेट होते हैं जो बेहद हल्के (1 से 3 ग्राम) और एलिगेंट होते हैं. ये ऑफिस या डेली वियर के लिए परफेक्ट हैं.

Jitiya gold locket designs: क्या आप भी जितिया में कम बजट में चाहते हैं लेटेस्ट गोल्ड लॉकेट, देखें शानदार डिजाइन 10

फ्लोरल और नेचर डिजाइन: कम बजट में फूलों, पत्तियों या तितलियों के डिजाइन वाले लॉकेट बहुत लोकप्रिय हैं. ये डिजाइन काफी नाजुक और आकर्षक लगते हैं. आप 3 से 5 ग्राम वजन में भी ऐसे खूबसूरत फ्लोरल लॉकेट खरीद सकती हैं.

Jitiya gold locket designs: क्या आप भी जितिया में कम बजट में चाहते हैं लेटेस्ट गोल्ड लॉकेट, देखें शानदार डिजाइन 11

पर्सनलाइज्ड डिजाइन : अपने नाम का पहला अक्षर या कोई खास सिम्बल वाला लॉकेट भी आजकल ट्रेंड में है. ये लॉकेट सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि आपके लिए खास भी होते है. ये 2 ग्राम से शुरू होकर विभिन्न वजन में उपलब्ध हैं.

Jitiya gold locket designs: क्या आप भी जितिया में कम बजट में चाहते हैं लेटेस्ट गोल्ड लॉकेट, देखें शानदार डिजाइन 12

Also Read : Jitiya Gold Locket Design: जितिया व्रत 2025 के लिए बनवाएं नये डिजाइन के जितिया लॉकेट

Also Read: Jitiya Vrat 2025: माताएं क्यों करती हैं जितिया व्रत? जानें महत्व, शुभ मुहूर्त, नहाय-खाय तिथि और पूजा विधि