Jewellery Ideas For Wedding Function: शादी के फंक्शन में लुक को बनाएं परफेक्ट, इन ज्वेलरी आइडियाज को करें ट्राई
Jewellery Ideas For Wedding Function: शादी के फंक्शन में आप भी शामिल होने जा रही हैं, तो अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए ट्राई करें ये ज्वेलरी आइडियाज.
Jewellery Ideas For Wedding Function: शादी के फंक्शन में आप भी अलग लुक पाना चाहती हैं तो आउटफिट के साथ खूबसूरत ज्वेलरी को जरूर पहनें. खूबसूरत ज्वेलरी डिजाइन आपके लुक को ग्लैमरस बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. अगर आपके घर पर भी किसी दोस्त या रिश्तेदार की तरफ से शादी का इनविटेशन आया है, तो आप इन ज्वेलरी आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं.
गोल्ड ज्वेलरी
शादी के फंक्शन में आप गोल्ड ज्वेलरी सेट को पहन सकती हैं. इसे आप अपनी साड़ी, लहंगे या अनारकली सूट के साथ मैच कर सकती हैं. गोल्ड ज्वेलरी की सबसे खास बात यह है कि इसे पहनकर आप रॉयल लुक आसानी से पा सकती हैं.
चोकर ज्वेलरी
चोकर सेट भी एक अच्छा ऑप्शन है जिसे आप शादी के फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं. आप सिंपल या स्टोन-वर्क वाले चोकर सेट को ट्राई कर सकती हैं. आप इसे साड़ी या गाउन के साथ पहन सकती हैं. इसके साथ आप बन हेयरस्टाइल को बना सकती हैं और ग्लैमरस लुक आसानी से पा सकती हैं.
पर्ल ज्वेलरी
सिंपल और एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो आप पर्ल सेट को ट्राई कर सकती हैं. पर्ल ज्वेलरी को ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ट्राई करें. ये ज्वेलरी देखने में खूबसूरत और क्लासी लगती है. आप लॉन्ग पर्ल नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स को पहन सकती हैं. आप चाहें तो पर्ल ब्रेसलेट भी पहनकर अपने लुक को ग्रेसफुल बना सकती हैं.
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी
शादी के फंक्शन में आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को भी पहन सकती हैं. ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी से आप स्टाइलिश और आकर्षक लुक आसानी से पा सकती हैं. साड़ी, सूट या लहंगा के साथ ये ज्वेलरी काफी खूबसूरत लगते हैं.
