Healthy Diwali Recipe: दिवाली पर खाना है कुछ हेल्दी? जानिए 5 आसान और टेस्टी रेसिपीज

Healthy Diwali Recipe: क्या आप जानते हैं कि दिवाली में भी आप कुछ हेल्दी चीजों के साथ मेहमानों बढ़िया से दिवाली मना सकते हैं. ऐसे में हर कोई सेहत वाली चीजों को मिलाकर एक बढ़िया नाश्ता तैयार कर सकते हैं.

By Prerna | October 19, 2025 11:29 AM

Healthy Diwali Recipe: आज के समय में हर कोई सेहत को ध्यान में रखते हुए खाने को चुनते हैं, लेकिन दिवाली एक दिन लोग इन सब बातों का कहां ख्याल रखते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि दिवाली में भी आप कुछ हेल्दी चीजों के साथ मेहमानों बढ़िया से दिवाली मना सकते हैं. ऐसे में हर कोई सेहत वाली चीजों को मिलाकर एक बढ़िया नाश्ता तैयार कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस दिवाली कौन-कौन सी चीजें  कम तेल और कम चीनी में  बनाई जा सकती हैं. 

दिवाली पर हेल्दी रेसिपी क्यों बनानी चाहिए?

दिवाली के दौरान तेल, घी और शक्कर का ज्यादा सेवन होता है, जिससे वजन और शुगर बढ़ने का खतरा रहता है. हेल्दी रेसिपी स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखती हैं.

बेक्ड मठरी को कैसे करें तैयार?

सामग्री:
1 कप गेहूं का आटा, 2 टेबल स्पून सूजी, नमक, अजवाइन, थोड़ा सा तेल.

बनाने का तरीका
सारी सामग्री मिलाकर सख्त आटा गूंध लें. छोटी-छोटी मठरियां बनाएं और 180°C पर 15 मिनट तक बेक करें.

हेल्दी टिप: तेल में तलने की बजाय बेक करने से फैट बहुत कम होता है.

Mathri

भुने चने और ड्राई फ्रूट्स मिक्स को इस तरह बनाएं घर पर?

सामग्री:
भुने चने, बादाम, काजू, किशमिश, काली मिर्च और थोड़ा सा सेंधा नमक.

घर पर बनाने का तरीका 

 सभी ड्राई फ्रूट्स को हल्का सा भूनकर मिक्स करें.
यह एक परफेक्ट ऑयल-फ्री दिवाली स्नैक है.

Roasted nuts

 घर पर तैयार करें ओट्स और गुड़ की कुकीज?

सामग्री:
1 कप ओट्स, ½ कप गुड़, 2 टेबल स्पून नारियल तेल, 1 केला.

घर पर बनाने का तरीका
सारी सामग्री मिलाकर बेकिंग ट्रे पर रखें और 180°C पर 15-20 मिनट बेक करें.

हेल्दी टिप: इसमें रिफाइंड शुगर या मैदा नहीं होता है.

Oats cookies

मिनटों में घर पर तैयार करें शकरकंद टिक्की ?

सामग्री:
उबली शकरकंद, काली मिर्च, धनिया, नींबू रस, सेंधा नमक.

कैसे करें तैयार
शकरकंद मैश करें, मसाले मिलाएं और हल्के तेल में दोनों तरफ से सुनहरा सेकें.
यह दिवाली पार्टी के लिए एक लो-कैलोरी स्टार्टर है.

Shakarkand tikki

मेहमानों के लिए इस तरह तैयार करें लो फैट खीर?

सामग्री:
1 लीटर टोन मिल्क, ¼ कप ब्राउन राइस, 2 टेबल स्पून गुड़, इलायची पाउडर.

घर पर कैसे करें तैयार
दूध और चावल को पकाकर गाढ़ा करें, फिर गुड़ और इलायची डालें.
ठंडी कर परोसें — हेल्दी और टेस्टी दोनों!

Lowfat kheer

क्या दिवाली पर मिठास के लिए चीनी के जगह किसी और चीज का इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हां, आप गुड़, डेट सिरप, या स्टेविया जैसे नेचुरल स्वीटनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या इन सभी मिठाई और नमकीन को पहले से तैयार करके रखा जा सकता है?

हां, इनमें से ज्यादातर रेसिपी जैसे कुकीज़ या मिक्स स्नैक पहले से बनाकर स्टोर किए जा सकते हैं.

क्या इन चीजों को बच्चे और बूढ़े भी खा सकते हैं?

हां, इनमें से ज्यादातर रेसिपी जैसे कुकीज़ या मिक्स स्नैक पहले से बनाकर स्टोर किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sugar Free Rasgulla for Diwali: सेहत भी, स्वाद भी! जानिए घर पर कैसे बनाएं शुगर फ्री रसगुल्ला

यह भी पढ़ें: दिवाली पर जा रहे हैं मिठाई खरीदने? पहले जान लीजिए असली और नकली मिठाई की पहचान करने के ये आसान तरीके

यह भी पढ़ें: Chocolate Barfi For Diwali: इस दिवाली मेहमानों को खिलाएं खास चॉकलेट बर्फी, मिनटों में तैयार हो जाती है स्वीट डिश