Home Made Face Scrub For Glowing Skin: महंगे फेशियल की छुट्टी,इन 5 नेचुरल स्क्रब से पाएं ग्लास स्किन
Home Made Face Scrub For Glowing Skin : क्या आप भी बेजान त्वचा से परेशान हैं. आजमाएं ये 5 घरेलू फेस स्क्रब जो कुछ ही दिनों में आपके डेड स्किन को हटाकर देंगे बेदाग और ग्लास स्किन.
Home Made Face Scrub For Glowing Skin: आज के बदलते लाईफस्टाइल की वजह से धूप और प्रदूषण का सबसे बुरा असर हमारी स्किन पर पड़ता है. अक्सर हम ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महंगे पार्लरों के चक्कर लगाते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आपकी खूबसूरती का असली निखार तो आपकी ही रसोई में छिपा है. अगर आप भी डार्क स्पॉट्स डेड स्किन और बेजान त्वचा से परेशान हैं तो ये 5 जादुई घरेलू स्क्रब सिर्फ एक हफ्ते में आपकी त्वचा को फिर से बनाएगा.
इन 5 नेचुरल स्क्रब से पाएं ग्लास स्किन
- शहद और कॉफी स्क्रब : दो चम्मच शहद में दो चम्मच कॉफी और एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं. यह मिश्रण डेड स्किन को हटाकर त्वचा को तुरंत सॉफ्ट बनाता है. इसे 20 मिनट लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
- ओटमील और मिल्क स्क्रब (सेंसिटिव स्किन के लिए) : ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें.इसमें थोड़ा दूध, शहद और बादाम का तेल मिलाएं. एक्सफोलिएशन को बेहतर बनाने के लिए इसमें एक चुटकी चीनी भी डाल सकते हैं. यह ड्राई स्किन के लिए रामबाण है.
- नींबू और चीनी का स्क्रब (पिगमेंटेशन दूर करने के लिए): नींबू का रस और चीनी का मेल स्किन की रंगत निखारने में मदद करता है. इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड झाइयों और कालेपन को जड़ से खत्म करने का काम करता है.
- एलोवेरा और खीरा स्क्रब (ठंडक और ताजगी के लिए) :अगर आपकी स्किन ऑयली है या धूप से झुलस गई है तो एलोवेरा और खीरे का पेस्ट बनाकर स्क्रब करें. यह झुर्रियों को कम करने और चेहरे को हाइड्रेट रखने में मदद करता है.
- बादाम और नारियल दूध (शाही निखार के लिए) : एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी पिसे ओट्स पिसे हुए बादाम और गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर लें. इसमें नारियल का दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. यह स्क्रब आपकी त्वचा को मखमली अहसास और गुलाबी निखार देगा.
Also Read : Glowing Skin Beauty Hacks:अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लोइंग, तो ट्राय करें ये ब्यूटी हैक्स
Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल
