जानिए आज का इतिहासः 13 सितंबर को हुए महत्वपूर्ण घटनाओं पर डाले एक नजर

History Of The Day: आज का दिन इतिहास के पन्नों में कई दर्ज है. इस दिन को आज से 14 साल पहले सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे. हादसे में 19 लोगों की मौत और 90 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2022 1:07 PM

History Of The Day: आज यानी 13 सितंबर का इतिहास क्या कहता है. आज के दिन दिल्ली में सिलेसिलेवार बम विस्फोटों को 14 साल पूरे हो गए. 2008 में सितंबर महीने की 13 तारीख को इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने कुछ मिनटों के अंदर राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग बाजारों में पांच विस्फोट किए थे. इस दिन आतंकियों ने दिल्ली का दिल माने जाने वाले कनॉट प्लेस में धमाका किया और करोल बाग में व्यस्त गफ्फार मार्केट के साथ ही भीडभाड़ वाले ग्रेटर कैलाश में भी बम विस्फोट किए.

इसी तरह देश दुनिया के इतिहास में 13 सितंबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार इस प्रकार है-

1500 : पेड्रो अल्वरेज कैबरल कालीकट पहुंचा और भारत में पहली यूरोपीय (पुर्तगाली) फैक्टरी स्थापित की.

1922 : लीबिया के अल अज़िज़िया में 136.4 डिग्री फारनहाइट (58 डिग्री सेल्सियस) तापमान दर्ज किया गया. इसे उस समय तक का धरती का सबसे अधिक तापमान करार दिया गया.

1923 : स्पेन में सैन्य तख्ता पलट, मिगेल डे प्रिमो रिवेरा ने सत्ता संभाली और तानाशाह सरकार की स्थापना की.

1929 : जतीन्द्र नाथ दास की उनकी भूख हड़ताल के 63वें दिन लाहौर सेंट्रल जेल में मृत्यु.

1948 : उप प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल ने सेना को हैदराबाद में प्रवेश कर कार्रवाई करने और उसे भारतीय संघ के साथ एकीकृत करने का आदेश दिया.

Also Read: World Record: छत्तीसगढ़ के अमित सिंह ने पुशअप्स कर बनाया रिकॉर्ड, जान कर रह जाएंगे दंग

1968 : अल्बानिया वारसॉ संधि से अलग हुआ

1997 : हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार, शायर अंजान का निधन

2000 : भारत के विश्वनाथन आनन्द ने शेनयांन में पहला फ़िडे शतरंज विश्व कप जीता.

2001 : ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव बनाया.

2002 : इज़राइल ने फलस्तीन अधिकृत गाजा पट्टी पर हमला किया.

2006 : इब्सा (भारत-ब्राजील-साउथ अफ़्रीका त्रिगुटीय संगठन) का पहला शिखर सम्मेलन ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में शुरू.

2007 : नेशनल एरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के वैज्ञानिकों ने बृहस्पति से तीन गुना बड़े ग्रह का पता लगाया.

Also Read: Viral Video: Swiggy Delivery Girl ने लोगों को दी बड़ी सीख, वीडियो हो गई वायरल

2008 : दिल्ली में 30 मिनट में तीन स्थानों पर पांच बम विस्फोट. 19 लोगों की मौत और 90 से अधिक घायल.

2009 : चन्द्रमा पर बर्फ़ खोजने का इसरो-नासा का अभियान असफल हुआ.

2013 : तालिबान आतंकवादियों ने अफ़ग़ानिस्तान के हेरात शहर में अमेरिका के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया.

2020: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन

Next Article

Exit mobile version