Health Alert: बाजार में आ गई प्लास्टिक की पत्ता गोभी, बन सकती है आपकी मौत का कारण, ऐसे करें पहचान
Health Alert: नकली पत्ता गोभी दिखने में तो बिल्कुल असली जैसी लगती है, लेकिन इसके सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि आप असली और नकली पत्ता गोभी की पहचान करें और अपनी और अपने परिवार की सेहत की रक्षा करें. इस आर्टिकल में हम आपको यह पहचानने के आसान और असरदार तरीके बताएंगे.
Health Alert: क्या आप जानते हैं कि बाजार में बिक रही कुछ सब्जियां आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं. खासकर पत्ता गोभी, जो आमतौर पर हर घर में खाने के लिए लाई जाती है, अब नकली यानी प्लास्टिक से बनी भी बाजार में मिलने लगी है. यह नकली पत्ता गोभी दिखने में तो बिल्कुल असली जैसी लगती है, लेकिन इसके सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि आप असली और नकली पत्ता गोभी की पहचान करें और अपनी और अपने परिवार की सेहत की रक्षा करें. इस आर्टिकल में हम आपको यह पहचानने के आसान और असरदार तरीके बताएंगे.
Health Alert: प्लास्टिक पत्ता गोभी खाने के नुकसान
प्लास्टिक से बनी नकली पत्ता गोभी पचने में असमर्थ होती है, जिससे पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, गैस और फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लंबे समय तक इसके सेवन से लीवर और किडनी को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.
पत्तियों का टेक्सचर देखें – असली पत्ता गोभी की पत्तियां मुलायम, हल्की और प्राकृतिक बनावट वाली होती हैं. इन्हें छूने पर हल्की नमी महसूस होती है और किनारे थोड़े पतले होते हैं. नकली पत्ता गोभी की पत्तियां सख्त, मोटी और प्लास्टिक जैसी चमकदार दिखाई देती हैं, जिन्हें मोड़ने पर आसानी से टूट सकती हैं.
जलाने का टेस्ट करें – पत्ते का एक छोटा टुकड़ा लेकर हल्का जलाएं. अगर इसमें से जलते हुए प्लास्टिक जैसी गंध आए और काला धुआं निकले तो यह नकली है. असली पत्ता गोभी जलने पर हल्की सी सब्जी जैसी खुशबू और राख छोड़ती है, जबकि नकली में पिघलने जैसा असर दिखता है.
पानी में डालकर देखें – पत्तियों को पानी में डालकर कुछ समय छोड़ दें. असली पत्ता गोभी की पत्तियां पानी में नरम हो जाती हैं और उनका रंग थोड़ा हल्का हो सकता है. नकली पत्तियां सख्त बनी रहती हैं, पानी में तैर सकती हैं और उनका रंग बिल्कुल नहीं बदलता.
रंग पर ध्यान दें – असली पत्ता गोभी का रंग प्राकृतिक हल्के से गहरे हरे शेड्स में होता है, जिसमें हल्का सा पीला या सफेदपन भी मिल सकता है. नकली का रंग असामान्य रूप से ज्यादा चमकीला, समान और प्लास्टिक जैसा दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें: Gut Health Secret: शरीर में छुपा है एक और दिमाग, जानिए कहां और क्यों है ये जरूरी
ये भी पढ़ें: Natural Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए अपनाएं ये 5 नेचुरल तरीके, बिना डाइटिंग के असरदार
