Hartalika Teej Mehndi Design: हरतालिका तीज पर लगाएं इस तरह की मेहंदी, बहुत ही आसान है ये डिजाइन
Hartalika Teej Mehndi Design : इस हरतालिका तीज अपने पति के नाम की मेहंदी अपने हाथों पर रचाकर दीजिए प्यार भरा तोहफा. जानिए आसान, सुंदर और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन जो हर पत्नी के दिल को भा रही है.
Hartalika Teej 2025 Mehndi Design : हरतालिका तीज सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि पति-पत्नी के अटूट रिश्ते का पर्व है. इस खास दिन पर अगर आप कुछ अलग करना चाहती हैं तो क्यों न इस बार पति के नाम की मेहंदी लगाकर अपना प्यार उनको जताएं.
यह सिर्फ ट्रेंडिंग ही नहीं है बल्कि आपके रिश्ते को और भी खास बना सकता है. इस तीज पर अगर आप मेहंदी लगवाने की सोच रही हैं, तो कुछ आसान और सुंदर डिजाइन से इसे यादगार बना सकते हैं. ये डिजाइन न सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे बल्कि त्योहार की खुशियों को दोगुना कर देंगे.
पति और पत्नी के प्यार को दर्शाने के लिये इन मेहंदी डिजाइन को एक बार जरुर ट्राय करें और अपने हाथों को दें खूबसूरत लुक. पति खूब तारीफ करेंगे.
कलाई के चारों ओर इस तरह के डिजाइन बनवाएं. आप इसे छोटे डॉट्स, लाइनों या छोटे फूलों से घेर सकते हैं. इससे ये और ज्यादा आकर्षक नजर आने लगेगा.
पति के नाम के पहले अक्षर को अपने हाथ में लिखवाएं. इससे पति भी खुश हो जाएंगे और आपके हाथों की सुंदरता बहुत अधिक बढ़ जाएगी. खास बात यह है कि पति के नाम के पहले लेटर को हथेली के बीच में लिखें.
हरतालिका तीज कब है (Hartalika Teej Date)
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 25 अगस्त दोपहर 12:34 बजे से शुरू होकर 26 अगस्त दोपहर 1:54 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि के आधार पर हरतालिका तीज का पर्व मंगलवार, 26 अगस्त को मनाया जाएगा. यह तीज का खास अवसर महिलाओं द्वारा श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा.
