Harsingar Gardening Tips: सुंदर फूलों और खुशबू से भर जाएगा गार्डन, आसानी से लगाएं हरसिंगार का पौधा
Harsingar Gardening Tips: हरसिंगार या पारिजात का पौधा अपने खूबसूरत सफेद-नारंगी फूलों के लिए जाना जाता है. इस आर्टिकल से जानते हैं इसे लगाने का आसान तरीका.
Harsingar Gardening Tips: घर में लगे फूल पौधे घर की सुंदरता को बढ़ा देते हैं. एक ऐसा ही पौधा है इसके फूलों से आपका घर आंगन और बगीचा महक उठेगा. यह पौधा है हरसिंगार का जिसे पारिजात के नाम से भी जाना जाता है. यह पौधा अपने खूबसूरत सफेद-नारंगी फूलों के लिए जाना जाता है. इसके छोटे-छोटे फूलों की सुगंध बहुत खास होती है. अगर आप भी अपने घर में इसे लगाना चाहते हैं तो थोड़ी-सी देखभाल और सही तरीके से लगाने के टिप्स अपनाकर यह पौधा आसानी से बढ़ सकता है. इस आर्टिकल से जानते हैं हरसिंगार को लगाने के आसान टिप्स.
सही जगह का चुनाव करें
हरसिंगार को ऐसी जगह पर लगाएं जहां पर धूप आती हो. आप इसे घर के गार्डन या गमले में लगा सकते हैं. हरसिंगार को आप ऐसी जगह पर रखें जहां पर 5 से 6 घंटे की धूप पौधे को मिल सके. हरसिंगार का पौधा अगर आप लगा रहे हैं तो इसके लिए बड़े गमले का इस्तेमाल करें. इस बात का ख्याल रखें कि गमले से पानी अच्छी तरह से निकलता हो नहीं तो पौधा खराब हो सकता है.
मिट्टी का चयन
किसी भी पौधे को बढ़ाने के लिए सही मिट्टी का होना जरूरी है. हरसिंगार का पौधे के लिए आप अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें. आप मिट्टी में रेत और खाद मिलाकर पौधे को लगाएं.
इस तरह से पौधा लगाएं
हरसिंगार का पौधा लगाने के लिए आप इसे नर्सरी से खरीद सकते हैं या आप इसे बीज से उगा सकते हैं. पौधे को गमले में मिट्टी में थोड़ा गड्ढा कर के लगाएं. हल्के हाथों से मिट्टी को दबा दें और पानी डालें.
पानी दें
गर्मियों में नियमित पानी दें लेकिन बरसात और सर्दियों में पानी कम करें. पौधे में ज्यादा पानी देने से बचें. पानी कभी भी गमले या जड़ में जमा न होने दें.
कटाई करें
पौधे की सूखी और खराब डालियों को समय-समय पर काटते रहें. इस से नए फूल और पत्ते अच्छी तरह निकलते हैं.
यह भी पढ़ें: Methi Plant Gardening: अब घर पर उगाएं ताजी मेथी, जानिए आसान गार्डनिंग टिप्स
यह भी पढ़ें: Best Herbs Plant For Gardening: गार्डन में लगाएं ये पौधे, हरियाली के साथ हेल्थ के लिए है फायदेमंद
यह भी पढ़ें: Guldaudi Plant Gardening Tips: रंग-बिरंगे गुलदाउदी के फूलों से बगीचे को बनाएं ब्यूटीफुल, इस तरीके से लगाएं पौधा
