Happy International Men’s Day 2022 Wishes: बिना किसी डर के … इन खास मैसेज से कहें हैप्पी मेन्स डे

Happy International Men's Day 2022 Wishes, Quotes, Images, Pics, whatsapp status, History, Significance: मेन्स डे के खास दिन लोग एक-दूसरे को मैसेज, इमेज भेजकर और वॉट्सएप, फेसबुक पर स्टेटस लगाकर बधाई देते हैं. अगर आप भी इस मेन्स डे अपने इन मैसेज का करें इस्तेमाल.

By Shaurya Punj | November 18, 2022 5:45 AM

Happy International Men’s Day 2022 Wishes: जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख बच्चों का खुद पर वो सह लेते हैं

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है

Happy International Men’s Day 2022

Happy International Men’s Day 2022 Wishes: दुआओं की सौगात लिए

दुआओं की सौगात लिए

दिल की गहराइयों से

चांद की रोशनी से

फूलों के कागज़ पर

आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़

हैप्पी मेन्स डे

Happy International Men’s Day 2022 Wishes: हर दम खुशियां हो साथ

हर दम खुशियां हो साथ

कभी दामन न हो खाली

हम सब की तरफ से

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे!

Happy International Men’s Day 2022 Wishes:  पुरुष दिवस की पावन बेला में

पुरुष दिवस की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आये
आपके जीवन में
लेकर खुशियां विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ
पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Men’s Day 2022 Wishes:  जीवन अच्छे पुरुषों को एक

जीवन अच्छे पुरुषों को एक सुंदर परिवार,
एक अच्छी नौकरी और खुशी देकर पुरस्कृत करता है.
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Men’s Day 2022 Wishes:  हर दम खुशियां हो साथ

हर दम खुशियां हो साथ कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस की बधाई

Happy International Men’s Day 2022 Wishes: अपने भीतर जो

अपने भीतर जो शक्ति है उसे दिखाने के लिए
किसी व्यक्ति को शारीरिक बल का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है,
यह बिना किसी डर के जीवन की चुनौतियों का सामना करने की बात है.
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Men’s Day 2022 Wishes:  जिन्दगी को तरस के खुदा

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख बच्चों का खुद पर वो सह लेते हैं
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Men’s Day 2022 Wishes:  परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अपना

परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अपना
सब कुछ कुर्बान कर देने के लिए
और सबके लिए हमेशा खड़े रहने के लिए धन्यवाद
हैप्पी मेन्स डे डियर

खुश रहो

Happy International Men’s Day 2022 Wishes:  गुल ने गुलशन से गुलफाम

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको “मेन्स डे”
हमने आपको यह पैगाम भेजा है
विश यू हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे

Happy International Men’s Day 2022 Wishes:  हर मर्द अपनी आवाज उठाए

हर मर्द अपनी आवाज उठाए,
 यातनाओं के खिलाफ बोले,
खुद के साथ हो रही ज्यादतियों के बारे में बोले…
ये जरूरी नहीं। शायद तभी शुरू किया गया
हैप्पी मेन्स डे डियर। खुश रहो

Happy International Men’s Day 2022 Wishes:  दिए जलते और जगमगाते रहें

दिए जलते और जगमगाते रहें
आप हमेशा मुस्कुराते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें
हैप्पी मेन्स डे डियर

खुश रहो

Happy International Men’s Day 2022 Wishes:  मर्द को दर्द नहीं होता

मर्द को दर्द नहीं होता,
 खूब सुना होगा पर ताउम्र
 अपना दर्द छिपाने वाला भी तो पुरुष ही है

Next Article

Exit mobile version