Hair Dyeing Tips: बालों को कलर करवाते समय करते हैं ये गलतियां? लुक हो जाएगा बर्बाद और कॉन्फिडेंस जीरो!

Hair Dyeing Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने बालों को कलर करवाते समय या फिर करवाने के बाद दोहराने से बचना चाहिए. अगर आप इन गलतियों को कर देते हैं तो आपका पूरा लुक खराब हो जाता है.

By Saurabh Poddar | October 14, 2025 10:16 PM

Hair Dyeing Tips: जब आप अपने बालों को कलर करवाते हैं तो इससे आपका कॉन्फिडेंस बूस्ट होता है. अगर आपने अपने बालों पर सही कलर का इस्तेमाल किया है तो आपकी स्किन टोन के साथ मिलकर यह आपके लुक को और भी बेहतर बनाता है. जब आपके बालों में लगा हुआ रंग अच्छा होता है तो लोग आपकी तारीफ करना नहीं थकते और ना ही उनकी नजरें आपसे हटती हैं. वहीं, कई बार ऐसा भी होता है कि आप बालों को कलर करवाते समय या फिर कलर करवाने के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से आपका पूरा लुक बर्बाद हो जाता है और आपका कॉन्फिडेंस भी डाउन चला जाता है. कई बार तो हद तब हो जाती है जब आप इस हेयर कलर की वजह से हंसी के पात्र बन जाते हैं. आपके साथ ऐसा कुछ न हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको बालों को कलर करवाते समय और कलर करवाने के बाद दोहराने से बचना चाहिए. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

स्किन टोन के हिसाब से कलर न चुनना

आपकी जानकारी के लिए बता दें आप जिस भी कलर का इस्तेमाल अपने बालों पर करते हैं उसका सीधा असर आपको पर्सनालिटी पर देखने को मिलता है. इस बात का ख्याल रखें कि आप अपनी स्किन टोन को देखते हुए एक कलर शेड का सिलेक्शन करें. इसका सबसे बेस्ट तरीका है कि आप नेचुरल से दो या तीन शेड ऊपर के रंग को चुनें. ऐसा करना सबसे सुरक्षित माना जाता है क्योंकि अगर आपने अपोजिट रंग का चुनाव कर लिया तो आपका पूरा लुक बर्बाद हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Grey Hair Remedies: सफेद हुए बाल एक बार फिर हो जाएंगे काले और चमकदार, ये घरेलू नुस्खे आपके बालों में डालेंगे नयी जान

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बिजी लाइफस्टाइल और स्ट्रेस के चलते ना खोएं अपने घने बाल, गंजेपन से बचने के लिए अपनाएं ये आसान और असरदार टिप्स

पैच टेस्ट करना सबसे जरूरी

कुछ लोग अक्सर यह गलती करते हैं कि बालों को कलर करवाने से पहले वे पैच टेस्ट नहीं करते हैं. बता दें जब भी आप बालों को कलर करवाने जाएं तो पहले पैच टेस्ट जरूर करवाएं. जब आप पैच टेस्ट करते हैं तो आपको यह समझ में आ जाता है कि आपकी स्किन को कहीं इसमें मौजूद केमिकल्स से एलर्जी तो नहीं है. यह छोटा सा पैच टेस्ट आपको होने वाली बड़ी परेशानियों से बचाकर रख सकता है.

ब्रांड और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी न रखना

अक्सर जब हम अपने बालों को सैलून में जाकर कलर करवाते हैं तब इस गलती को दोहराते हैं. हमें यह पता नहीं होता कि हमारे बालों पर किस ब्रैंड के प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है और क्या यह प्रोडक्ट हमें सूट करता है या फिर नहीं. जब भी आप एक हेयर कलर चुनें तो इस बात का ख्याल रखें कि वह अमोनिया फ्री हो.

यह भी पढ़ें: Oil for Hair Growth: हर कोई जानना चाहेगा आपके लंबे और खूबसूरत बालों का सीक्रेट, इन हेयर ऑइल्स के इस्तेमाल से पहले ही महीने से दिखने लगेगा फायदा

बालों को कलर करने के बाद धूप में न जाएं

एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो आपको कभी भी अपने बालों को कलर करने के बाद धूप में नहीं जाना चाहिए. अगर आप बालों को कलर करवाने के बाद धूप में ज्यादा समय बिताते हैं तो अपके बालों का रंग जल्दी फीका पड़ जाता है और आपके बाल बेजान भी लगने लगते हैं.

सल्फेट वाले शैंपू का इस्तेमाल

अगर आप अपने बालों को डैमेज होने से बचाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप बालों को कलर करने के बाद उसे सल्फेट वाले शैंपू से धोने से बचें. इस तरह के शैंपू आपके हेयर कलर को डैमेज करने का काम करते हैं. बालों को कलर करने के बाद उन्हें धोने के लिए हमेशा एक माइल्ड और सल्फेट फ्री शैंपू का ही चुनाव करें.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: क्यों आपको अपने बालों पर करना चाहिए गुड़हल के तेल का इस्तेमाल? जानें हैरान कर देने वाले फायदे