Hair Care Tips: अगर बालों में पहले जैसी चमक नहीं रही और वे कमजोर व बेजान दिखने लगे हैं, तो इसके पीछे सिर्फ मौसम या प्रोडक्ट जिम्मेदार नहीं होते. अक्सर हमारी रोज़ की कुछ आदतें ही धीरे-धीरे बालों की मजबूती और शाइन खत्म कर देती हैं. हम इन बातों पर ध्यान नहीं देते, लेकिन असर कुछ समय बाद साफ नजर आने लगता है. अच्छी बात यह है कि सही समय पर इन आदतों को बदला जाए, तो बालों की हालत दोबारा सुधर सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है.
बाल धोने का तरीका बदलना जरूरी है
कई लोग बालों को बहुत ज्यादा बार धोते हैं, जिससे बालों की प्राकृतिक नमी निकल जाती है. इससे बाल रूखे, बेजान और कमजोर महसूस होने लगते हैं. बालों को जरूरत के अनुसार ही धोना बेहतर होता है, ताकि उनकी शाइन बनी रहे.
गीले बालों के साथ लापरवाही न करें
गीले बाल सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं और इस समय की गई गलती बालों को नुकसान पहुंचा सकती है. गीले बालों में जोर से कंघी करने से वे टूटने लगते हैं. बालों को थोड़ा सूखने दें और फिर हल्के हाथ से सुलझाएं.
तेल लगाने की सही आदत बनाएं
तेल लगाना अच्छी बात है, लेकिन उसे सही तरीके से लगाना भी जरूरी होता है. बहुत कम समय के लिए तेल लगाकर धो लेने से बालों को पूरा फायदा नहीं मिलता. तेल को कुछ समय तक बालों में रहने दें, ताकि जड़ों तक पोषण पहुंच सके.
हीट का ज्यादा इस्तेमाल कम करें
हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लर का ज्यादा इस्तेमाल बालों की नमी छीन लेता है. इससे बाल धीरे-धीरे रूखे और कमजोर होने लगते हैं. जब भी संभव हो, बालों को प्राकृतिक तरीके से सूखने दें.
खाने-पीने की आदतों पर ध्यान देना जरूरी है
बालों की मजबूती सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी बनती है. गलत खान-पान की वजह से बाल कमजोर और बेजान दिखने लगते हैं. रोज़ के खाने में पौष्टिक चीजें शामिल करने से बालों की शाइन और ताकत बेहतर होती है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
