Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Wishes: वाहेगुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह…गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर यहां से दें बधाई संदेश

Guru Gobind Singh Birthday 2021, Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Wishes, Photos, Gifs, status: गुरु गोबिंद सिंह जी को एक महान स्वतंत्रता सेनानी और कवि भी माना जाता है। इनके त्याग और वीरता की आजतक मिसाल दी जाती है. हिन्दी कैलेंडर के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में हुआ. धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान कर देने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. सिख समुदाय के लोग इसे गुरु गोबिंद​ सिंह के प्रकाश पर्व के रुप में मनाते हैं. आज के दिन सिख समुदाय के लोग एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं. इस दिन गुरुद्वारों को सजाया जाता है। अरदास, भजन, कीर्तन के साथ लोग माथा टेकते हैं. गुरु गोबिंद सिंह जी के लिए यह शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं, सवा लाख से एक लड़ांऊ? उनके अनुसार शक्ति और वीरता के संदर्भ में उनका एक सिख सवा लाख लोगों के बराबर है. कोरोना काल के कारण इस साल लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है, ऐसे में आप सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई संदेश भेज सकते हैं. यहां से भेजे अपने प्रियजनों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के बधाई संदेश

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 10:21 AM

मुख्य बातें

Guru Gobind Singh Birthday 2021, Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Wishes, Photos, Gifs, status: गुरु गोबिंद सिंह जी को एक महान स्वतंत्रता सेनानी और कवि भी माना जाता है। इनके त्याग और वीरता की आजतक मिसाल दी जाती है. हिन्दी कैलेंडर के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में हुआ. धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान कर देने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. सिख समुदाय के लोग इसे गुरु गोबिंद​ सिंह के प्रकाश पर्व के रुप में मनाते हैं. आज के दिन सिख समुदाय के लोग एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं. इस दिन गुरुद्वारों को सजाया जाता है। अरदास, भजन, कीर्तन के साथ लोग माथा टेकते हैं. गुरु गोबिंद सिंह जी के लिए यह शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं, सवा लाख से एक लड़ांऊ? उनके अनुसार शक्ति और वीरता के संदर्भ में उनका एक सिख सवा लाख लोगों के बराबर है. कोरोना काल के कारण इस साल लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है, ऐसे में आप सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई संदेश भेज सकते हैं. यहां से भेजे अपने प्रियजनों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के बधाई संदेश

लाइव अपडेट

वाहे गुरु का मिले आशीष

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले

ऐसी है कामना मेरी

गुरु की कृपा से आएगी

घर-घर में खुशहाली

गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021: खालसा पंथ के संस्थापक को शत्-शत् नमन

दुश्मन नाल साम, दाम, भेद, आदिक उपाय वर्तने अते उपरांत युद्ध करना: दुश्मन से लड़ने से पहले साम, दाम, भेद और दंड का सहारा लें.

गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021: काम में खूब मेहनत करें

गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा है, काम में खूब मेहनत करें,

काम को लेकर कोताही न बरतें. दिल लगाकर काम करें.

Guru Gobind Singh Thoughts: भगवान तक पहुंचने के लिए प्रेम ही एक माध्यम है..

गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा यह उपदेश दिया कि

भगवान तक पहुंचने के लिए प्रेम ही एक माध्यम है,

तो चलिए उनके कहे शब्दों का अनुसरण करके उनका जन्मदिन मनाएं..

हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती

गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021: खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी की..

खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी की

354वीं जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं!

Guru Gobind Singh Jayanti Wishes 2021: गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे..

गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे,

तुम बिन मुझे जग से कौन तार.

आप ही है वो जो लोगों को,

करा दे खुशियों के वारे न्यारे.

गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021 की बधाई.

Guru Gobind Singh Jayanti Ki Subhkamnaye: तो हाथ में तलवार उठाना सही है..

जब बाकी सभी तरीके विफल हो जाएं,

तो हाथ में तलवार उठाना सही है.

हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021

Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: वाहे गुरु का आशीष सदा मिले..

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,

ऐसी है कामना मेरी!!

गुरु की कृपा से आएगी,

घर-घर में खुशहाली!!

गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!!!

Guru Gobind Singh Jayanti Messages in Hindi: वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े हुए काम बन जाएँगे…..

गुरु गोविन्द सिंह जी के सद्कर्महमे सदा दिखाएँगे राह,

वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े हुए काम बन जाएँगे…

गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए

Guru Gobind Singh Jayanti Wishes In Hindi: सवा लाख से एक लड़ाऊं

सवा लाख से एक लड़ाऊं,

चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,

तभी गोविंद सिंह नाम कहांऊँ..

श्री गोविंद सिंह जी की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन्

Gurupurab Di Lakh-Lakh Vadai: सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ..

सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,

है हरपल हरदम वो मेरे साथ,

है विश्वास वही राह दिखायेंगे,

मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे,

गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए

Guru Gobind Singh Jayanti Quotes In Hindi: हो लाख-लाख बधाई आपको गुरु गोविन्द सिंह का..

हो लाख-लाख बधाई आपको गुरु गोविन्द सिंह का

आशीर्वाद मिले आपको ख़ुशी का जीवन से

रिश्ता हो ऐसा दीये का बाती संग रिश्ता जैसा

गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Guru Gobind Singh Jayanti Wishes in Hindi: वाहे गुरु जी की फ़तेह..

राज करेगा खालसा,

बाके रहे ना कोए,

वाहेगुरु जी का खालसा

वाहे गुरु जी की फ़तेह..

!! हैप्पी गुरु गोविन्द सिंह जयंती…!!!

Guru Gobind Singh Thoughts In Hindi: जब कोई व्यक्ति अपने भीतर से स्वार्थ उन्मूलन करता..

जब कोई व्यक्ति अपने भीतर से स्वार्थ उन्मूलन करता है

तो वह अपने अंदर सबसे बड़ा आराम और

स्थायी शांति कि अनुभूति करता है.

Guruparv Ki Subhkamnaye: सतगुरु सब दे काज संवारे...

सतगुरु सब दे काज संवारे!!

आप सब को दसवें सिख गुरु

गोविंद सिंह जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां

गोविंद सिंह जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां: ईश्वर ने मनुष्य को इसलिए जन्म दिया है . . .

ईश्वर ने मनुष्य को इसलिए जन्म दिया है,

ताकि वे संसार में अच्छे कर्म करें,

और बुराई से दूर रहें

हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021

Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Wishes: भै काहू को देत नहि

भै काहू को देत नहि,

नहि भय मानत आन

गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को

ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है

आपको गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की

बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां

गोविंद सिंह जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां: भै काहू को देत नहि

भै काहू को देत नहि,

नहि भय मानत आन

गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को

ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है

आपको गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की

बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां

गुरु गोबिंद सिंह के अनमोल वचन

सबसे महान सुख और स्थायी शांति तब प्राप्त होती है जब कोई अपने भीतर से स्वार्थ को समाप्त कर देता है.

गुरु गोबिंद सिंह के अनमोल वचन

जब कोई व्यक्ति अपने भीतर से स्वार्थ उन्मूलन करता है तो वह अपने अंदर सबसे बड़ा आराम और स्थायी शांति कि अनुभूति करता है.

गुरु गोबिंद सिंह- संक्षिप्त परिचय

अपनी मधुरता, सहनशीलता, सौम्यता के कारण पहचाने जाने वाले सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद जी का जन्म 22 दिसम्बर 1666 को बिहार के पटना जिले में हुआ था. इनके पिता जी का नाम गुरु तेगबहादुर था जो सिखों के नौवें गुरु थे. सन् 1699 में गुरु गोबिंद जी ने खालासा पंथ की स्थापना की, उन्होने मुगलो के खिलाफ 14 युद्ध लड़े और अपने परिवार को इन युद्धों मे बलिदान कर दिया. और इसी बलिदान के कारण उन्हे सर्वदानी भी कहा जाता है.

गोविंद सिंह जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां:  राज करेगा खालसा . . .

राज करेगा खालसा, बाकि रहे ना कोए,

वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह!!

गोविंद सिंह जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां: सतगुरु सब दे काज संवारे. . .

सतगुरु सब दे काज संवारे!!

आप सब को दसवें सिख गुरु

गोविंद सिंह जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाइयां: आशीर्वाद मिले गुरु का . . .

आशीर्वाद मिले गुरु का

जिंदगी बने निराली,

गोविंद सिंह की कृपा हो और

हर घर में छाये खुशहाली.

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाइयां

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाइयां: वाहे गुरु का आशीष सदा मिले . . .

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,

ऐसी है कामना मेरी!!

गुरु की कृपा से आएगी,

घर-घर में खुशहाली!!

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाइयां!!!

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: लख-लख बधाई आपको . . .

लख-लख बधाई आपको,

गुरु गोविंद सिंह का आशीर्वाद मिले आपको!

खुशी का जीवन से रिश्‍ता हो ऐसा,

दीए का बाती संग रिश्‍ता ..

हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती: जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ . . .

जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ,

तो बोलो क्‍यों करूं मैं टेंशन की बात!!

उनकी वाणी मीठी लगती है मुझे,

उन बिन कोई मंजिल न सूझे मुझे!!

हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: राज करेगा खालसा . . .

राज करेगा खालसा, बाकि रहे ना कोए,

वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह!!

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: वाहे गुरु! आशीष सदा रहे तेरी . . .

वाहे गुरु! आशीष सदा रहे तेरी,

तेरी दया पर चलती जिंदगी मे ..

जब भी आए कोई मुश्किल,

तू ही दिखाए मुझको मंजिल!!

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

कई कलाओं और भाषाओं के धनी थे गुरु गोबिंद सिंह

गुरु गोबिंद सिंह एक लेखक भी थे, उन्होंने स्वयं कई ग्रंथों की रचना की थी. कहा जाता है कि उनके दरबार में हमेशा 52 कवियों और लेखकों की उपस्थिति रहती थी, इसलिए उन्हें 'संत सिपाही' भी कहा जाता था. गुरु गोबिंद सिंह को ज्ञान, सैन्य क्षमता आदि के लिए जाना जाता है. गुरु गोबिंद सिंह ने संस्कृत, फारसी, पंजाबी और अरबी भाषाएं भी सीखीं थी। साथ ही उन्होंने धनुष-बाण, तलवार, भाला चलाने की कला भी सीखी.

गुरु गोबिंद सिंह के जीवन से मिलती है ये प्रेरणा

जीवन में कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, चाहे परिस्थितियां कितनी भी बुरी क्यों न हो. हमेशा अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए काम करते रहना चाहिए. आप हमेशा कुछ नया सीखते रहेंगे, तो आप में सकरात्मकता का संचार होगा.

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: आप सब परिवार नु . . .

आप सब परिवार नु

धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी ते प्रकाश पर्व उत्सव दी यां

लख लख वधाईयां होवें जी

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सवा लाख से एक लड़ाऊं . . .

"सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं,

तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं!!"

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: आशीर्वाद मिले गुरु का . . .

आशीर्वाद मिले गुरु का

जिंदगी बने निराली,

गोविंद सिंह की कृपा हो और

हर घर में छाये खुशहाली।

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: वाहे गुरु का आशीष सदा मिले . . .

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,

ऐसी है कामना मेरी,

गुरु की कृपा से आएगी,

यही है शुभकामना मेरी।

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Next Article

Exit mobile version