Grey Hair Remedies: सफेद हुए बाल एक बार फिर हो जाएंगे काले और चमकदार, ये घरेलू नुस्खे आपके बालों में डालेंगे नयी जान
Grey Hair Remedies: अगर आपके बाल सफेद होने शुरू हो गए हैं और आप उन्हें नैचुरली काला और चमकदार बनाना चाहते हैं तो ये कुछ घरेलू नुस्खे आपके काफी काम आ सकते हैं. जब आप इन नुस्खों को अपनाते हैं तो आपको कुछ ही समय में अपने बालों में बड़े बदलाव दिखने शुरू हो जाते हैं.
Grey Hair Remedies: आज के समय में बालों का समय से पहले सफेद होना एक आम समस्या बन गयी है. 20 की उम्र के बाद ही बालों का सफेद होना शुरू हो जा रहा है और 30 से 35 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते सिर पर मौजूद आधे से ज्यादा बाल सफेद हो चुके होते हैं. जब बालों का सफेद होना शुरू होता है तो हम घबरा जाते हैं और हर वह तरीका अपनाते हैं जो हमारे सफेद बालों को एक बार फिर से काला कर दे. कई लोग बालों को रंगना शुरू कर देते हैं तो कई लोग सफेद बालों के साथ ही जीना शुरू कर देते हैं. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो अपने सफेद हुए बालों को एक बार फिर से नैचुरली काला और चमकदार बनाना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप सफेद बालों की समस्या से जड़ से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए इन चमत्कारी नुस्खों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
डाइट में शामिल करें कॉपर और ओमेगा-3 रिच चीजें
आपको यह जानकर हैरानी तो नहीं होनी चाहिए कि आप जो भी खाते हैं उसका सीधा असर आपके बालों और उसके हेल्थ पर पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल एक बार फिर से काले और चमकदार हो जाएं तो ऐसे में आपको अपने डाइट में काजू, मशरूम, दही, छोले, वॉलनट्स, पनीर, केला और पालक जैसी चीजों को शामिल करना चाहिए. डाइट में शामिल की गयी इन चीजों में सिर्फ कॉपर नहीं बल्कि ओमेगा-3 और विटामिन-बी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: क्यों आपको अपने बालों पर करना चाहिए गुड़हल के तेल का इस्तेमाल? जानें हैरान कर देने वाले फायदे
बालों पर इस्तेमाल करें दही और गुड़हल से बना हेयर मास्क
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें गुड़हल को आपके बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. गुड़हल आपके स्कैल्प को न्यूट्रिशन देने का काम करता है और साथ ही बालों की जड़ों को मजबूती देने का काम भी करता है. अगर आप अपने सफेद बालों को एक बार फिर से काला और चमकदार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक हेयर मास्क तैयार करना होगा. इस मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरे में 4 चम्मच दही ले लेना होगा और उसमें एक चौथाई कप गुड़हल के पाउडर को मिला देना होगा. अब इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स करके 45 मिनट के लिए अपने बालों पर लगाकर छोड़ देना होगा. अंत में आपको अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लेना होगा.
बालों पर करें आंवला और भृंगराज के तेल का इस्तेमाल
अगर आप अपने बालों को नैचुरल तरीके से घना और काला बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको आंवला और भृंगराज के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. इन दोनों को ही आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है. जब आप रात को सोने जा रहे हैं तो इन दोनों ही ऑइल्स को बराबर मात्रा में ले लें और अच्छे से मिक्स कर लें. अब अपने हाथों पर तेल लें और स्कैल्प की मसाज करना शुरू करें. जब सुबह हो तो एक माइल्ड शैंपू की मदद से अपने बालों को अच्छे से धो लें. जब आप ऐसा करते हैं तो देखते ही देखते आपके बाल तेजी से बढ़ने भी लगते हैं.
